Ayodhya News:बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल व पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने नगर क्षेत्र बीकापुर में किये चुनावी जनसभा संबोधित:बहुजन प्रेस – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Ayodhya News:बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल व पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने नगर क्षेत्र बीकापुर में किये चुनावी जनसभा संबोधित:बहुजन प्रेस

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र   {C01} :: Published Dt.09.05.2023 ::Time-5:20PM:: बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल व पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने नगर क्षेत्र बीकापुर में किये चुनावी जनसभा संबोधित:बहुजन प्रेस-संपादक: मुकेश भारती :www.Bahujan india24news.com


poolchandra
Bureau Report- Phoolchandra

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Ayodhya News।Date:05May।  ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र । बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल व पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने नगर क्षेत्र बीकापुर में किये चुनावी जनसभा संबोधित

नगर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लालमणि निषाद के पक्ष में मतदान करने हेतु आमजन से की अपील कांग्रेस,सपा,भाजपा ने जनता के साथ किया है छल , जनता की जरूरतों को नहीं दिया ध्यान-विश्वनाथ पाल

उन्होंने यह भी कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी,महंगी शिक्षा, मंहगी गैस,डीजल, पेट्रोल, चिकित्सा सेवा की बदहाली,मंहगी बिजली, खराब सड़कें के चलते आम जनता काफी त्रस्त है।अयोध्या जिले के बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र के तेन्दुआमाफी गांव के समीप बाग में बसपा की हुई चुनावी जनसभा , जनसभा में उमड़ा जनसमूह,भारी तादात में महिलाएं ,व पुरुषों ने हिस्सा लिया , सभा में पहुंचे बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, घनश्याम चंद्र खरवार,दिलीप कुमार विमल ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, काशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया उसके उपरांत बीकापुर यूनिट द्वारा अतिथियों 21 किलो का माला पहना कर जोरदार ढंग से मुख्य अतिथिगण का भव्य स्वागत किया।
,वहीं चुनावी सभा को संबोधित कर रहे सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने बसपा प्रत्याशी लालमणि निषाद के पक्ष में मौजूद लोगों से व क्षेत्र की सम्मानित जनता से लालमणि निषाद के समर्थन मांगें वोट, सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने कहा कि बसपा मुखिया माननीया बहन जी के कार्यकाल आप लोगों ने देखा है,उनका कार्यकाल उदाहरण बनकर लोगों के बीच में बना है, बसपा कार्यकर्ता व बसपा की मुखिया के कथनी करनी में कोई फर्क नहीं है, बसपा के शासन काल में चुस्त शासन व कानून व्यवस्था तथा कानून का राज स्थापित हुआ करता था, जबाब देही कार्यवाही के डर से अधिकारी , कर्मचारी जनता की समस्या को सुनकर समय सीमा भीतर निराकरण कर दिया करते थे,। व और शासनकाल में विकास कार्य भी हुआ,उस समय लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करते थे,आज बहन बेटियां अपने को शुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है, तमाम कानूनो का संसोधन कर कमजोर कर दिया गया, जनता के पास यही समय है, सभल कर अपने में बदलाव लाये,और विकल्प में बसपा को चुनें तभी देश व समाज का हित संभव हो सकेगा, दोस्त व दुश्मन की परख जनता को होना चाहिए, लोग लोभ में आकर मत को ग़लत दिशा में प्रयोग न करें, गलत दिशा में मेहनत का परिणाम, हमेशा बुरा ही हुआ है, इसमें कोई संसय नहीं है,लोग इसके भुग्तभोगी भी है
नगर पंचायत क्षेत्र के तेंदुआ माफी स्थिति एक बाग में आयोजित चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने भाजपा कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला किया। तीनों दलों के शासनकाल में प्रदेश की जनता को विकास, बेरोजगारी, के नाम किसानों, मजदूरों, गरीबों, दलितों को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा बसपा ही ऐसी पार्टी है जो किसानों मजदूरों गरीबों दलितों का हितैषी है।महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, पूरे प्रदेश में भाजपा कांग्रेस व सपा के विरोध की लहर है। बसपा निकाय चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने की ओर बढ़ रही है। इससे सभी दल घबराए हुए हैं।,सभा के दौरान लोगों को सचेत करने की भरपूर कोशिश की, नगर पंचायत बीकापुर के अध्यक्ष पद प्रत्याशी लाल मणि निषाद के समर्थन में प्रचार करने बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल , घनश्याम चंद्र खरवार, दिलीप कुमार विमल,राम गोपाल कोरी, मोहम्मद असद,के के पासी,नीतिन चौधरी, सुरेश कुमार, रामसुमेर कोरी, हरिश्चंद्र निषाद जिला पंचायत सदस्य, अब्दुल्ला, सुनील पाठक , जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप आनन्द, अशोक निषाद,प्रदीप भारती,राम अभिलाख कोरी, राधेश्याम कोरी,राजितराम कोरी, राजेश कुमार कोरी, अरविंद कोरी,राम आशीष कोरी, राजेश कुमार कोरी,महेश आजाद सहित आदि अन्य गणमान्य मौके पर मौजूद रहे। ब्यूरो चीफ फूल चन्द्र अयोध्या

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!