Raibareli News:भीम आर्मी रायबरेली टीम ने स्वामी दयाल के नृेतत्व में पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात::बहुजन प्रेस – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Raibareli News:भीम आर्मी रायबरेली टीम ने स्वामी दयाल के नृेतत्व में पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात::बहुजन प्रेस

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::रायबरेली ::रामलखन गौतम {C06} :: Published Dt.14.05.2023 :Time:5:20 PM: भीम आर्मी रायबरेली टीम ने स्वामी दयाल के नृेतत्व में पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात::बहुजन प्रेस


Ramlakhan Rai Bareli
ब्यूरो रिपोर्ट : राम लखन गौतम -रायबरेली

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Raibareilly News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :रामलखन गौतम। भीम आर्मी रायबरेली टीम ने आज दिनांक 14.05.23 को जिला संयोजक स्वामी दयाल के नृेतत्व में पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात I

उत्तर प्रदेश! यूपी में रायबरेली के गुरुबक्सगंज में दलित युवक को बन्धक बनाकर 3 घण्टे तक तार का हंटर बनाकर पिटाई की गई। पिटाई ऐसी निर्ममता से की गई कि युवक की चमड़ी तक उधड़ गई। युवक पर लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर बन्धक बनाये रखा। युवक को कमरे में बन्द करके जब पिटाई की गई तो उसकी चीखों से आस-पास का मोहल्ला गूंजता रहा लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। लगभग 3 घण्टे बाद जब पिता पुलिस को लेकर पहुंचा तब जाकर युवक को आरोपियों ने छोड़ा। युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

जनिये क्या है पूरा मामला?
यूपी में रायबरेली के गुरुबक्सगंज क्षेत्र में कोरिहार गांव निवासी दिलीप कुमार बताते हैं कि, “घटना 11 मई 2023 की है। लगभग 1 बजे मेरा बेटा रवि गौतम बकरी चरा कर लौट रहा था। वह गांव में लगे टावर के पास से गुजर रहा था। इस टावर से थोड़ी दूर पर ही हमारा नया घर बना है। इस दौरान विनोद सोनी, महेश सोनी, अंकित और संजू ने मेरे बेटे को पकड़ लिया। वह उसे टावर के पास बने कमरे में ले गए थे। इस दौरान गांव के डब्लू तिवारी कमरे के बाहर खड़े होकर पहरेदारी कर रहे थे।”

रवि गौतम बताते हैं, “वह सब मुझ पर चोरी का आरोप लगाने लगे। जबकि मैंने कभी चोरी नहीं की। मुझसे जबरन चोरी की बात कुबुलवाने के लिए मुझे तार का हंटर बनाकर 3 घण्टे तक कमरे में बन्द करके पीटा गया। मैं इस दौरान रोते हुए उनके सामने हाथ जोड़ता रहा। मैंने कई बार कहा कि मैंने चोरी नहीं की है। लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं था। वह मेरी पिटाई किये जा रहे थे।”

रवि के पिता दिलीप बताते हैं, “मेरे बेटे की चीखने की आवाज दूर तक जा रही थी। लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की। मेरे एक जानने वाले ने मुझे इस बारे में बताया। मैंने पुलिस को फोन करके बुलाया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी दरवाजा खोलने को तैयार नहीं हुए। पुलिस ने जब दबाव बनाया तो उन्होंने मेरे बेटे को छोड़ा।”

इस मामले में पुलिस ने दिलीप की तहरीर पर आईपीसी की धारा- 342, 427, 307, 506 व एससी-एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में रायबरेली पुलिस का कहना है कि, “दो पक्षों के मध्य किसी बात को लेकर आपस मे विवाद हुआ था जिसमें प्राप्त तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।”

ब्यूरो रिपोर्ट….रामलखन गौतम Bi24newsरायबरेली

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!