Bareilly News:पत्रकार समाज कल्याण समिति रज़ि बरेली टीम हनीफ मंसूरी की अध्यक्षता मे मासिक बैठक सम्पन हुयी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::फरीदपुर- बरेली ::जीनत {C07} :: Published Dt.23.05.2023 :Time 8:15PM:पत्रकार समाज कल्याण समिति रज़ि बरेली टीम हनीफ मंसूरी की अध्यक्षता मे मासिक बैठक सम्पन हुयी:बहुजन प्रेस -संवाददाता : मुकेश भारती
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Bareilly News । ब्यूरो रिपोर्ट :जीनत । पत्रकार समाज कल्याण समिति रज़ि बरेली टीम हनीफ मंसूरी की अध्यक्षता मे मासिक बैठक सम्पन हुयी
जनपद= बरेली
रिपोर्ट =जीनत
पत्रकार समाज कल्याण समिति रज़ि पत्रकारों के हित मे हमेशा खड़ी रहती है पत्रकारों को आए दिन प्रताड़ित किया जाता है कहीं कथित पत्रकार बताकर कहीं रंगदारी के नाम पर संविधान के चार स्तंभ मैं से आज एक स्तंभ पत्रकारिता अपने आप में कमजोर नजर आ रहा है आए दिन देशभर में लगातार बढ़ रहे हैं पत्रकारों पर हमले एक दौर था पत्रकार को देखते ही खुश होते थे और बोलते थे कि सच्चाई की कलम आ गई दोस्तों देखा जाए कहीं ना कहीं हम में कमी है हम एक दूसरे की आलोचना करते हैं कमियां गिनाते हैं इसलिए हम कमजोर होते जा रहे हैं एकता की बहुत जरूरत है एकता में बहुत ताकत है पत्रकार एक दूसरे के साथी बने हमारा संगठन एक मजबूत संगठन है पत्रकार समाज कल्याण समिति रज़ि मैं 19 हजार पत्रकार शामिल है यह संगठन एक मजबूत संगठन है बरेली जिला अध्यक्ष हनीफ मंसूरी ने कहा किसी के पक्ष में ना लिखूं तो बेकार हूं. किसी के पक्ष में लिखो तो चाटुकार हूं. सरकार और समाज के बीच की तकरार हूँ. फिर भी मुझे गर्व है. क्योंकि मैं पत्रकार हूँ मीटिंग में उपस्थित रहे महिला विंग मंडल अध्यक्ष जहरा खान बरेली. जिला उपाध्यक्ष जीनत खान उर्फ़ नैना बरेली. राजदा खान.मंडल उपाध्यक्ष नबाब मियाँ खान.. खालिद अली. मुस्ताक सिद्दकी नयाब अली.फिरोज सिद्दीकी.गुलाम ए मुस्तफा रियाज उद्दीन. मोआरिफ सैफी. हसन खान.सादिक हुसैन. संगठन के अन्य साथी मौजूद रहे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |