Lakhimpur News:बसपा ने वोट हमारा राज तुम्हारा के तर्ज पर जिला लखीमपुर खीरी के नगर पंचायत भीरा में की समीक्षा बैठक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : खीरी :: विपिन कुमार सिंह :{LMP}:: Published Dt.26.05.2023 :Time:5:50PM :जमीन खाली कराने पहुंची वन विभाग की टीम विधायक रोमी साहनी बने ग्रामीणों की ढाल::बहुजन प्रेस
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Lakhimpur News । ब्यूरो रिपोर्ट : विपिन कुमार सिंह । बसपा ने वोट हमारा राज तुम्हारा के तर्ज पर जिला लखीमपुर खीरी के नगर पंचायत भीरा में की समीक्षा बैठक । कई लोगो ने भाजपा छोड बसपा की ली सदस्यता
जिला ब्यूरो चीफ
विपीन कुमार सिंह
(बहुजन प्रेरणा)
बहुजन समाज पार्टी ने वोट हमारा राज तुम्हारा की तर्ज पर जिला लखीमपुर खीरी के नगर पंचायत भीरा में समीक्षा बैठक करते हुए लोगो को आगाह किया की वोट की कीमत को पहचानो मीशन मुवमेन्ट से जुड कर बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करते हुए आने वाले 2024 के आम लोक सभा चुनाँव में आदरणीया बहन कुमारी मायावती को प्रधानमंत्री बनाने की संकल्पना के साथ आगे बढ़ो ।
समीक्षा बैठक को मुख्य अतिथि मुख्य जोन इन्चार्ज लखनऊ मण्डल आदरणीय मौजीलाल गौतम ने बताया की बहुजन क्रान्ति के महानायक मान्यवर कांशी राम के पग पथ पर चल कर लोगो को वोट की अहमीयत को समझाना है और बहुजन समाज पार्टी से जोड़ कर आदरणीया बहन कुमारी मायावती जी के हाथो को मजबूत करना है । बैठक को जिला अध्यक्ष आदरणीय जयवीर सिंह गौतम ने संबोधित करते हुए सभी बहुजनो को एकजुट होने का आवाहान करते हुए कहा कि वोट की ताकत से 2024 में संविधान विरोधी ताकतो को सत्ता से बेदखल कर बहन जी को प्रधानमंत्री बनाना है तभी जा कर विश्वरत्न बाबा साहब डाo भीम रॉव जी के सपनो का भारत बन सकेगा । बैठक में विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला प्रभारी आदणीय दयाराम गौतम, उमाशंकर गौगतम कार्यालाय प्रभारी एवम रामनरेश सुमन सदर विधानसभा अध्यक्ष ने भी सभा को संबोधित किया । इस मौके पर भाजपा छोड़ कर बसपा में आस्था जताते हुए बहन कुमारी मायावती जी को नेता मानते हुए बसपा की सदस्यता ग्रहण किया । भाजपा छोड़ कर बसपा में शामिल होने वाले में मुख्य रुप से धमेन्द्र कुमार राज व मदनलाल राज आदि लोग शामिल रहे । बैठक की अध्यक्षता पलिया विधानसभा अध्यक्ष विनोद कुमार भारती ने की तथा संचालन कमरूददीन कादरी ने की । बैठक में पलिया नगर पालिका के पूर्व प्रत्याशी एडवोकेट हेमन्त मानक,भीरा नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी फारूक लियाकती, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अयूब खॉ, धीतेन्द्र कश्यप, पलिया नगर उपाध्यक्ष किस्मत अली,BVF की विधानसभा संयोजिका गायत्री देवी एवम मास्टर अश्फाक के साथ – साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |