Ayodhya News:सनबीम स्कूल में मौत से पहले छात्रा का एक घंटा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Ayodhya News:सनबीम स्कूल में मौत से पहले छात्रा का एक घंटा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र   {C01} :: Published Dt.28.05.2023 ::Time-5:20PM:: सवालों के घेरे में सनबीम छात्रा की मर्डर मिस्ट्री :बहुजन प्रेस-संपादक: मुकेश भारती :www.Bahujan india24news.com


poolchandra
Bureau Report- Phoolchandra

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Ayodhya News।Date:28 May।  ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र । सनबीम स्कूल में मौत से पहले छात्रा का एक घंटा….
▪️प्रिंसिपल के कमरे में 39 मिनट रही, 6 मिनट का फुटेज गायब…इसी में मौत का राज

अयोध्या जिले व शहर का सनबीम स्कूल में 10वीं की छात्रा की मौत का राज गहराता जा रहा है। पुलिस ने स्कूल मैनेजर बृजेश यादव और गेम टीचर अभिषेक कन्नौजिया के खिलाफ गैंगरेप-पॉक्सो में FIR दर्ज की है। घटना के 48 घंटे का वक्त बीत चुका है। लेकिन, पुलिस ने ऑफिशियली कोई जानकारी शेयर नहीं की। इंस्पेक्टर से लेकर एसएसपी तक सिर्फ एक ही बात कह रहे हैं…जांच जारी है।
स्कूल में एंट्री से लेकर गिरकर मौत होने तक का छात्रा का CCTV फुटेज पुलिस को मिल गया है। इसमें 39 मिनट तक छात्रा प्रिंसिपल रश्मि भाटिया के कमरे में रही है। ठीक इसके 10 मिनट बाद छात्रा दूसरी मंजिल से गिरते हुए नजर आ रही है। इन 10 मिनट में 6 मिनट का फुटेज नहीं मिला है। क्या दूसरी मंजिल पर कैमरा नहीं लगा था। या खराब था? या फुटेज गायब हुई? इस बारे में कोई कुछ नहीं बोल रहा है।
यानी, 6 मिनट में छात्रा की मौत का राज छिपा हुआ है। 6 मिनट में उसके साथ क्या हुआ? क्या उसे किसी ने छत से फेंका? क्या छात्रा खुद कूदी? फिलहाल, पुलिस ने स्कूल में घटनास्थल को सील कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज की DVR जब्त कर ली है। छात्रा का मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
इधर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा की मौत चोट लगने की वजह से हुई है। शरीर में गहरे जख्म के कई निशान हैं। 3 डॉक्टरों के पैनल ने शनिवार को छात्रा का पोस्टमॉर्टम किया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। पुलिस छात्रा की मौत के स्पष्ट कारणों के लिए बिसरा जांच को भेज लिया है। इस ब्लाइंड केस में पुलिस की जांच 2 एंगल पर टिकी है।
पहली- स्कूल के CCTV फुटेज की जांच, ताकि उन 6 मिनट में क्या हुआ इसका पता चल पाए। पुलिस इसकी टाइमिंग की सीक्वेंसिंग करा रही है।
दूसरी- छात्रा प्रिंसिपल के साथ 39 मिनट रही। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि प्रिंसिपल ने छात्रा को कुछ ऐसा तो नहीं कहा। जिससे वो परेशान हो गई और जान दे दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, CCTV में छात्रा सुबह 8:41 बजे स्कूल पहुंची। करीब 10 मिनट प्रिंसिपल के कमरे के बाहर खड़ी दिखाई देती है। 8:51 बजे वह प्रिंसिपल रश्मि भाटिया के कार्यालय में मिलने के लिए जाती है। करीब 39 मिनट प्रिंसिपल के कमरे में रहने के बाद वह 9:30 बजे बाहर निकलती है।
इस दौरान लड़की के साथ प्रिंसिपल ऑफिस में 6 बच्चे और भी थे। जहां से छात्रा गलियारे से होते हुए अंदर चलती जाती है। 9:33 बजे वह जीने से छत की ओर जाती दिखाई देती है। सुबह 9:33 बजे के बाद जब छात्रा दूसरे फ्लोर पर बने गलियारे में पहुंचती है। इसके बाद 6 मिनट का फुटेज नहीं है। फिर सुबह 9:39 बजे बाहर लगे CCTV कैमरे में गिरते दिखाई देती है।
प्रिंसिपल रश्मि भाटिया घायल छात्रा को अपनी कार से हॉस्पिटल ले गई थीं। उनके साथ उनका ड्राइवर और एक महिला स्टॉफ था। सबसे पहले नारायण हॉस्पिटल ले गईं। हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी में ड्राइवर छात्रा को बेहोशी की हालत में लेकर अस्पताल के अंदर जाता और निकलता दिखाई दिया है। वह बच्ची को कंधे पर लादे हुआ था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!