Mainpuri News:जिलाधिकारी ने संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं बचाव हेतु संचारी रोग नियन्त्रण, दस्तक अभियान के अन्तर्गत वाहनों, टीमों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Mainpuri News:जिलाधिकारी ने संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं बचाव हेतु संचारी रोग नियन्त्रण, दस्तक अभियान के अन्तर्गत वाहनों, टीमों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: मैनपुरी::वनीश कुमार {C016} :: Published Dt.01.07.2023 :Time:10:10PM :जिलाधिकारी ने संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं बचाव हेतु संचारी रोग नियन्त्रण, दस्तक अभियान के अन्तर्गत वाहनों, टीमों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया:बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती  :www.bahujanindia24news.com


ब्यूरो चीफ :अवनीश कुमार

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Mainpuri News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार। जिलाधिकारी ने संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं बचाव हेतु संचारी रोग नियन्त्रण, दस्तक अभियान के अन्तर्गत वाहनों, टीमों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

 

मैनपुरी – तहसील घिरोर में जन-जागरूकता, संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं बचाव हेतु संचारी रोग नियन्त्रण, दस्तक अभियान के अन्तर्गत संचारी रोग नियंत्रण माह (01 जुलाई से 31 जुलाई तक) के शुभारम्भ अवसर पर वाहनों, टीमों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए कहा जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि वेक्टर जनित बीमारियों में उपचार से बेहतर बचाव है, मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए जन सामान्य को जागरूक करना होगा, उन्हें अपने घरों, घरों के आसपास साफ-सफाई रखने, साफ पानी एकत्र न होने देने, खुले में शौच न जाने, सप्ताह में एक बार घर के कूलर, गमलों, जल पात्रों की सफाई करने, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने यथासंभव मच्छरदानी का प्रयोग करने, पीने हेतु स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना होगा ताकि लोगों को वैक्टर जनित बीमारी यथा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाया जा सके।
श्री सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अंतर्विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर आज से 30 जुलाई तक आयोजित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण माह को सफल बनाने की दिशा में काम करें, अभियान में लगे अधिकारी, कर्मचारी पूरी तन्मयता के साथ कार्य करें, सौपें गये दायित्वों का निर्वहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू, मलेरिया बुखार आदि का प्रभाव गर्मी के मौसम में होता रहता है। उन्होने जनपदवासियों का आव्हान करते हुये कहा कि वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु सामूहिक रूप से हम सबको रोग मुक्त करने के लिये प्रतिबद्ध होना होगा, जलजमाव न होने दें, दूषित जल का सेवन न करें, व्यक्तिगत साफ-सफाई रख अपने गांव, मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखें साथ ही समुदाय को साफ-सफाई के लिये प्रेरित करें, संचारी रोगों की रोकथाम हेतु हमें हर सम्भव प्रयास करें, जिससे हमारा परिवार, समुदाय वेक्टर जनित रोगों से मुक्त रहे। जन-जागरूकता रैली घिरोर तहसील परिसर से प्रारम्भ होकर बस स्टेण्ड, ब्लॉक होते हुये तहसील परिसर में समाप्त हुयी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव राय ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत ही 15 जुलाई से 30 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा, इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी देंगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव राय, उप जिलाधिकारी घिरोर नितिन कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल वर्मा, डॉ. संजीव राव बहादुर, एस.एम.ओ. डब्ल्यू.एच.ओ. डा. वी.पी. सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी एस.एन. सिंह, डीएमसी यूनिसेफ संजीव पाण्डेय, प्र. जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रविन्द्र गौर, डीपीएम संजीव वर्मा, डीसीपीएम राजीव कुमार, चिकित्साधीक्षक डा. विनीत यादव, समस्त मलेरिया निरीक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!