Mainpuri News:लोडिंग, अनलोडिंग के समय विपणन, पूर्ति निरीक्षक मौके पर मौजूद रहे, राशन डीलर तक पूरी मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो-जिलाधिकारी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Mainpuri News:लोडिंग, अनलोडिंग के समय विपणन, पूर्ति निरीक्षक मौके पर मौजूद रहे, राशन डीलर तक पूरी मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो-जिलाधिकारी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: मैनपुरी::वनीश कुमार {C016} :: Published Dt.05.07.2023 :Time:9:10PM :लोडिंग, अनलोडिंग के समय विपणन, पूर्ति निरीक्षक मौके पर मौजूद रहे, राशन डीलर तक पूरी मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो-जिलाधिकारी :बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती  :www.bahujanindia24news.com


ब्यूरो चीफ :अवनीश कुमार

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Mainpuri News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार। लोडिंग, अनलोडिंग के समय विपणन, पूर्ति निरीक्षक मौके पर मौजूद रहे, राशन डीलर तक पूरी मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो-जिलाधिकारी

मैनपुरी – जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत अन्नपूर्णा योजना के तहत विकास खंड स्तर पर प्रथम चरण में उचित दर दुकान निर्माण, खाद्यान्न का उठान, रिक्त दुकानों के आवंटन आदि की बिंदुवार समीक्षा करते हुए विपणन, पूर्ति विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया कि गोदाम से खाद्यान्न का उठान कराकर सीधे राशन डीलर की दुकान तक सिंगल स्टेज सिस्टम के माध्यम से उपलब्ध हो, प्रत्येक राशन डीलर तक पूरी मात्रा में खाद्यान्न पहुंचे, खाद्यान्न उठान से लेकर राशन डीलर की दुकान तक उतरने के समय विपणन, पूर्ति विभाग के निरीक्षक मौजूद रहे, उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी रैण्डमतौर पर गोदामों से उठान के समय सत्यापन करें, किसी भी स्तर पर खाद्यान्न के लोडिंग, अनलोडिंग के समय घटतौली की समस्या न हो, गोदाम से खाद्यान्न ले जाने वाले सभी वाहनों में जी.पी.एस. सिस्टम हो और उनकी जी.पी.एस. के माध्यम से निरंतर मॉनिटरिंग की जाए यदि किसी भी गोदाम से कम मात्रा में उठान की शिकायत मिले तो संबंधित गोदाम प्रभारी, ठेकेदार के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाये।
श्री सिंह ने समीक्षा के दौरान पाया कि अन्नपूर्णा योजना के तहत जनपद में 75 दुकानों का निर्माण होना है, प्रथम चरण में जनपद के प्रत्येक विकास खंड की 01-01 ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा योजना के तहत दुकान का निर्माण कराया जाएगा, जिस पर उन्होंने उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों से कहा कि संयुक्त रूप से ऐसी ग्राम पंचायत का चयन प्रथम चरण में किया जाए जिन ग्राम पंचायतों में राशन डीलर की दुकान सकरी गली में हो, वहां तक ट्रक के माध्यम से खाद्यान्न न पहुंचता हो उन स्थानों को चिन्हित कर वहां ग्राम पंचायत सचिवालय के समीप भूमि का चयन कर दुकान का निर्माण कराया जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया की सकरी गली में स्थापित राशन की दुकानों पर सिंगल स्टेज सिस्टम के तहत ट्रक के माध्यम से खाद्यान्न नहीं पहुंच रहा है, उन दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने हेतु ठेकेदारों को प्रत्येक विकास खंड पर 01-01 छोटा वाहन 05 से 06 टन क्षमता का उपलब्ध कराना था लेकिन कई बार निर्देशों के बाद भी ठेकेदारों द्वारा छोटा वाहन खाद्यान्न आपूर्ति हेतु उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, जिस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए बैठक में उपस्थित ठेकेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि 48 घंटे में प्रत्येक विकासखंड पर 01-01 छोटा वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, वाहन की उपलब्धता की सूचना विपणन, पूर्ति निरीक्षक उपलब्ध कराएं जिन ठेकेदारों द्वारा अगले 48 घंटे में वाहन उपलब्ध न कराया जाए. उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही प्रस्तावित की जाए।बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि विकास खंड बेवर के ग्राम छबीले पुर, दयानत नगर मोटा, विकास खंड सुल्तानगंज के ग्राम रंगपुर विकासखंड बरनाहल के ग्राम बलपुरा, बीनापुर, रेड़ापुर में राशन डीलर की दुकान रिक्त चल रही हैं, जिन पर खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से प्रस्ताव आने हैं, जिस पर उन्होंने संबंधित खंड विकास अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि तत्काल रिक्त, मृतक आश्रित कोटे की दुकानों का प्रस्ताव करायें, जहां भी विवाद की स्थिति हो, संबंधित खंड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी अपनी उपस्थिति में प्रस्ताव की प्रक्रिया संपन्न कराएं, प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक निर्धारित मात्रा में समय से खाद्यान्न उपलब्ध हो, किसी भी स्तर पर खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी न हो, उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण व्यवस्था सुव्यवस्थित करायें। उन्होने कहा कि तहसील मैनपुरी में 15, भोगांव, करहल में 12-12 कुरावली में 04 किशनी में 05 घिरोर में 02 पेट्रोल पंप की एन.ओ.सी. के प्रकरण लंबित है। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि तत्काल लंबित प्रकरण को निस्तारित करें पुलिस, अग्निशमन, लोक निर्माण, वन विभाग, विद्युत विभाग तत्काल लंबित पेट्रोल पंप के अनापत्ति प्रमाण पत्रों पर नियमानुसार कार्यवाही कर निस्तारित कराएं किसी भी विभाग में अकारण पेट्रोल पंप के प्रकरण लंबित न रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर स्तरीय राम जी मिश्र, लोहिया एन.आर. एल. एम. पी. सी. राम, उपप्रधान शर्मा सदर,तो भोगांव, करहल किशनी, कुरावली, घरोर नवोदिता, अंजलि सिंह, गोपाल शर्मा, आर.एन. वर्मा, युगान्तर त्रिपाल, विनीत कुमार, डिप्टी आर.एम.ओ. उदित नारायण, समग्र खंड विकास अधिकारी, पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन जिला पासपोर्ट अधिकारी कयामुद्दीन ने किया l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!