Mainpuri News:थाना दन्नाहार नहर पुल से पहले तीव्र मोड़ आने जाने वाले वाहनों के लिए बनी हादसे का कारण
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.06.07.2023 :Time:9:10PM :थाना दन्नाहार नहर पुल से पहले तीव्र मोड़ आने जाने वाले वाहनों के लिए बनी हादसे का कारण:बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www.bahujanindia24news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार। थाना दन्नाहार नहर पुल से पहले तीव्र मोड़ आने जाने वाले वाहनों के लिए बनी हादसे का कारण
मैनपुरी -जनपद के थाना दन्नाहार पर गंगा नहर पुल से पहले तीव्र मोड़ है। जो आने वाले वाहन तीव्र गति से चलाकर आते हैं। इस मोड़ पर वाहन को कंट्रोल नहीं कर पाते है। इस वजह से अक्सर वाहन पलटने का अंदेशा रहता है। बीते दिन 5 जुलाई 2023 की शाम एक खाली ट्रक नंबर up 89 GT 9950 फिरोजाबाद से चलकर मैनपुरी की तरफ जा रहा था।। ट्रक चालक ट्रक को तेज रफ्तार से और लापरवाही से चलाकर आ रहा था। जैसे ही यह ट्रक दन्नाहार गंगा नहर पुल से पहले तीव्र मोड़ पर आया। तो रफ्तार तेज होने के चलते चालक से ट्रक अनियंत्रित हो गया। और रोड के राइट साइड बने डिवाइडर से टकरा गया। तो चालक ने ट्रक को नियंत्रण में करके जैसे ही बाई तरफ का टा तो ट्रक चालक से कंट्रोल नही हो सका। और जाकर पुल की रेलिंग में जाकर टकरा गया। जिससे रेलिंग टूट कर नहर में गिर गई। और ट्रक नहर में गिरने से बच गया और मौके पर पलट गया। और बड़ा हादसा होने से टल गया। ईश्वर का शुक्र रहा ट्रक पर सवार चालक इंस्पेक्टर सिंह पुत्र पुत्तू लाल यादव निवासी राजकीय इंटर कॉलेज मैनपुरी। और साथ में चालक का पुत्र परिचालक आशीष कुमार पुत्र इंस्पेक्टर सिंह बाल बाल बचगये और ट्रक को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। ट्रक पलटने की सूचना जैसे ही थाना दन्नाहार प्रभारी राजेश कुमार को मिली। तुरंत थाना प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचकर चालक और परिचालक को सुरक्षित निकाल लिया । मौका मुयाना करने से पता चला कि चालक परिचालक सुरक्षित है। मामूली चोट आई। थाना प्रभारी ने जे सी बी मशीन से पलटे हुए ट्रक को सीधा कराकर थाने ले गए । और कानूनी कार्रवाई की। और चालक परिचालक के घर वालों को सूचित किया।दन्नहार क्षेत्र के लोगो ने प्रशासन और शासन से मांग की है की सड़क पर बनी तीव्र मोड़ को सीधा कराया जाए। और टूटे हुए पुल को ठीक कराया जाए। मांग करने वालो में शैलेंद्र सिंह चौहान, राजेश कुमार, अनिल दीक्षित, संजीव कुमार, छोटू परिहार, शुभम चौहान, प्रदीप सिंह, शिवांकी चौहान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |