Azamgarh News:रामविलास पासवानका 77 वां जयंती समारोह जन क्रांति दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::आजमगढ़ ::गंगा प्रकाश त्यागी {C011} :: Published Dt.7.07.2023 ::Time-8:50PM: आजमगढ़ में रामविलास पासवानका 77 वां जयंती समारोह जन क्रांति दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया::बहुजन प्रेस : संपादक -मुकेश भारती : www.bahujanindia24news
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Azamgarh News ।Date 07Jully । ब्यूरो रिपोर्ट :गंगा प्रकाश त्यागी । आजमगढ़ पूर्वांचल जनमोर्चा के नेतृत्व में कलेक्ट्री कचहरी स्थित रिक्शा स्टैंड पर देश के गौरवशाली पदम भूषण से सम्मानित गरीब वंचित शोषितों के मसीहा का 77 वां जयंती समारोह जन क्रांति दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया इसी कार्यक्रम क्या है बीच में जिला अधिकारी द्वारा देश के प्रधानमंत्री एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम के संबोधित 7 सूत्री मांग पत्र शिल्पकार के नेतृत्व में सौंपा गया कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश विश्वकर्मा राज जिला मंत्री भाजपा एवं संचालन चंद्रमी गौतम ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मलिक मसूद पूर्व मंत्री पूर्व विधायक ने पासवान जी के जीवन काल की चर्चा की
और उनके मार्ग पर चलने का संकल्प दिलवाया साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि गण भास्कर निषाद प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ने अपने संबोधन में जन जन के विकास के लिए निरंतर प्रयास करने वाले पासवान महानायक थे समाज में उन्होंने हमेशा गरीब वंचित शोषित ओं के लिए त्याग और परिश्रम कर समाज में हमेशा न्याय की व्यवस्था कायम किया इसी क्रम में रमेश चंद्र वर्मा ने उनके मार्ग पर चलने का आवाहन किया वक्ता गण बेलाल अहमद बेग , जय जय राम प्रजापति, राम प्रकाश तिवारी, अधिवक्ता,हरिशंकर सिंह, आदि लोगों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक गतिविधियों को मजबूत करने का पहल किया कार्यक्रम के आयोजक/संयोजक शिव मोहन शिल्पकार ने अपने अतिथि गणों एवं विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण एवं भगवान विश्वकर्मा के साथ भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्रों के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और स्वर्गीय रामविलास पासवान के पदचिन्ह पर चलकर समाज में फैली कुरीतियों से अपने कार्यकर्ताओं से लड़ने का आवाहन किया आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव में अपने पूर्वांचल जनमोर्चा के नेतृत्व में सदर लोकसभा से स्वयं एवं लालगंज सुरक्षित से संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के बीच का किसी को लड़ाया जाएगा श्री शिल्पकार ने कार्यक्रम में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन एवं वंदन करते हुए कहा कि सोने का वक्त नहीं है और जल्द से जल्द जनपद में (चार लाख) कार्यकर्ता एवं सदस्य का लक्ष्य 31 अगस्त तक पूरा करने का आज आप लोग संकल्प लिया गया!इसी कार्यक्रम के दौरान श्री शिल्पकार ने बताया कि पूर्वांचल जनमोर्चा के संरक्षक के रूप में मलिक मसूद साहब को एवं फागू राजभर को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिससे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के बीच खुशी का हर्ष कायम हो गया! कार्यक्रम में उपस्थित सर्वश्री-राम पलट विश्वकर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, प्रभुनाथ राजभर, बृजेश राजभर, रामसरन राम, सूरज कुमार, रुस्तम गौतम, विजय शंकर मौर्य, मन्नर ठठेरा, बाबूलाल, साने आलम, श्रीमती रीता कश्यप, पुष्पा गौतम, अनिता गौतम, बिंदु गौतम, विनीता चौहान, बबीता विश्वकर्मा, सुषमा प्रजापति, सुनीता यादव, मंजू यादव, सुलेखा यादव, कंचन राय समेत हजारों लोग उपस्थित रहे!
भवदीय
चंद्रमी गौतम
जिला प्रभारी
पूर्वांचल जनमोर्चा
कैंप -कार्यालय- कलेक्टर, कचहरी,नगर पालिका रोड आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर, 8924879394
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |