Lakhimpur News:चोरों के हौसले बुलंद अपर सिविल जज के आवास को बनाया निशाना, नकदी-जेवर समेट,टोटी ले गए – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:चोरों के हौसले बुलंद अपर सिविल जज के आवास को बनाया निशाना, नकदी-जेवर समेट,टोटी ले गए

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::  लखीमपुर-खीरी ::सर्वेश कुमार राज{LMP} :: Published Dt.10.07.2023 :Time:5:30PM :लखीमपुर में चोरों के हौसले बुलंद अपर सिविल जज के आवास को बनाया निशाना, नकदी-जेवर समेट,टोटी ले गए ::बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती 


Sarvesh kumar Raj
सर्वेश राज: ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर खीरी

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Lakhimpur News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :सर्वेश कुमार राजचोरों के हौसले बुलंद अपर सिविल जज के आवास को बनाया निशाना, नकदी-जेवर समेट,टोटी ले गए
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र
ब्यूरो रिपोर्ट सर्वेश कुमार राज

लखीमपुर खीरी शहर में अधिकारियों के आवास भी सुरक्षित नहीं है। पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भारी पड़ रहे चोरों ने अपर सिविल जज के आवास को निशाना बना लिया। नकदी-जेवर पानी कीटोटी व गैस के पीतल बर्नर ,शतरंज को भी नहीं छोड़ा समेट ले गए।
सदर कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में अपर सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि वह हाईकाेर्ट के निर्देशों के क्रम में प्रशिक्षण के लिए लखनऊ गए थे। शुक्रवार की देर शाम वापस आए तो ऑफिसर कॉलोनी स्थित आवास के पीछे की ओर लगी जाली टूटी मिली। कमरों का सामान अस्त-व्यस्त मिला। चोर, लॉकर तोड़कर उनकी पत्नी के जेवर, करीब दो हजार रुपये नकदी व अन्य सामान चुरा ले गए। अपर सिविल जज की पत्नी भी न्यायिक मजिस्ट्रेट हैं। जज आवास में चोरी का पता चला तो पुलिस ने आनन-फानन केस दर्ज कर जांच शुरू की।
चोरी की घटना से अन्जान शहर कोतवाल
अफसर कॉलोनी में अपर सिविल जज के आवास से हुई चोरी से शहर कोतवाल अन्जान हैं। यह बात उन्होंने खुद कही। शहर कोतवाल ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह बाहर चले गए थे। शनिवार की दोपहर वापसी हुई है। बताया कि मामले की जानकारी कराते हैं।

सुर्खियों में है जेल गेट पुलिस चौकी
ऑफिसर कॉलोनी जेल गेट चौकी में आती है। यह पुलिस चौकी आए दिन सुर्खियों में रहती है। कभी कालोनी के पार्क में विवाद तो कभी जुआरियों की धरपकड़ के बाद चौकी पर लोगों की भीड़ जुटती है। चौकी प्रभारी की कार्यशैली पर भी सवाल उठते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!