Mainpuri News:विद्युत विभाग ने एच टी लाइन का बदला पोल, लोगों ने कहा धन्यवाद
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.14.07.2023 :Time:9:10PM :विद्युत विभाग ने एच टी लाइन का बदला पोल, लोगों ने कहा धन्यवाद:बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www.bahujanindia24news.com (Month Jully 2023- Mainpuri News Serial: Weak -03::09Days to 15Days: No-19)
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार। विद्युत विभाग ने एच टी लाइन का बदला पोल, लोगों ने कहा धन्यवाद
बिछवां-बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के एक मार्ग पर वीते छह माह से एच टी लाइन का पोल टूटा खड़ा हुआ था। अखबार में खबर छपते ही विद्युत विभाग ने पोल को बदलवा दिया। पोल बदलते ही क्षेत्रीय लोग बोले धन्यवाद ।
बताते चलें कि बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के सुल्तानगंज विद्युत उपकेंद्र की एक एच टी लाइन भनऊ फर्दपुर मार्ग से होकर गुजरती है। एच टी लाइन का एक पोल जो भनऊ फर्दपुर मार्ग पर कायम सिंह चिकित्सालय के समीप लगा था जो पोल एन्सुलेटर के नीचे टूटा हुआ छह माह से टूटा खड़ा था। जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती थी। इस वावत कई बार विभाग से शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई। अखबार ने इस खबर को शुक्रवार को टूटे खंम्भे से हो सकता है हादसा से खबर छापी तो विभाग की कुम्भकरणयीय नींद टूटी और शुक्रवार को ही विभाग ने टूटे पोल को बदलवा दिया। पोल बदलते ही क्षेत्रीय लोगों ने धन्यवाद कहा। धन्यवाद देने बालों में अंकित सिंह , सोंनू चौहान, अमर पाल, सिंह, सुखपाल सिंह, विनय चौहान, कौशलेंद्र चौहान, अनिल चौहान, हरवीर सिंह, सौदान सिंह, अखंण्ड प्रताप सिंह, विजय विक्रम सिंह, कौशलेंद्र कुशवाह, श्यामवीर सिंह, हरिमोहन सिंह आदि प्रमुख थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |