मथुरा :खाद्य विभाग ने की छापामार कार्यवाही, कई जगहों से मिले नमूने
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पदाक मुकेश भारती ) 9161507983
मथुरा : (चंदू मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )
मथुरा :खाद्य विभाग ने की छापामार कार्यवाही, कई जगहों से मिले नमूने
मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा बुधवार को शहर एवं देहात के विभिन्न स्थानों पर छापा मार कर नमूने लिए गए। खाद्य विभाग की टीम को देखकर दुकानदारों में हलचल मच गई। कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भाग खड़े हुए।डीओ डॉ. गौरी शंकर के निर्देशन में हुई छापामार कार्रवाई के तहत सबसे पहले टीम ने आर्यसमाज रोड मथुरा पर दूध विक्रेताओं से दूध के दो नमूने लिए। इसके बाद कृष्णापुरी तिराहा और फिर भरतपुर गेट स्थित डेयरी से दूध का नमूना लिया। यहां से टीम राधा नगर मथुरा स्थित नगर शर्मा मेडिकल स्टोर पर पहुंची। यहां से मल्टीविटामिन टैबलेट का नमूना लिया। सौंख रोड मथुरा स्थित नवीन मेडिकल स्टोर से मल्टीग्रिक सिरप का नमूना लिया। यहीं स्थित श्वेता मेडिकल स्टोर WAYZYME सीरप का, माधवपुरी बाईपास स्थित अदिति मेडिकल स्टोर से डाइजीन सीरप और पुराने आईटीओ चैराहे स्थित भोले बाबा मेडिकल स्टोर से BT X.9 मल्टीविटामिन सिरप का नमूना लिया। कोसीकलां पहुंची टीम ने तरुण बृजवासी डेयरी के यहां कार्रवाई की। वहां टीम ने मदर डेयरी ब्रांड के दूध का नमूना लिया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. शैलेंद्र रावत, देवराज सिंह, गजराज सिंह, नंदकिशोर, सोमनाथ तथा मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |