अयोध्या : मुख्य विकास अधिकारी ने नवनिर्वाचित प्रधानों के साथ किया बैठक। – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या : मुख्य विकास अधिकारी ने नवनिर्वाचित प्रधानों के साथ किया बैठक।

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पदाक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या : (फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )


अयोध्या : मुख्य विकास अधिकारी ने नवनिर्वाचित प्रधानों के साथ किया बैठक।

बीकापुर।मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने बीकापुर ब्लॉक सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ बुधवार को बैठक किया और उन्हें ग्राम पंचायत में विकास कार्य करने का टिप्स दिया। बताया कि अपनी ग्राम पंचायत में यदि प्रधान निष्पक्षत एवं इमानदारी से कार्य करने लगेगा तो प्रधानों के विरोधी स्वत ही विरोध करना बंद कर देंगे। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाने मनरेगा योजना में रोजगार दिलाने स्वयं सहायता समूह द्वारा आत्मनिर्भर बनाने तथा गांव में स्वच्छता अभियान सहित अन्य योजनाओं को संवेदनशीलता पूर्वक कार्यान्वित कराने की बात कही। कोविड टीकाकरण कार्य में ग्राम प्रधानों को आगे आकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। कहा की जिस ग्राम सभा में शत प्रतिशत टीकाकरण हो जाएगा वहां के प्रधान को पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक को डीसी मनरेगा नगेंद्र मोहन त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। कहा कि ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता परक एवं इमानदारी से कार्य कराकर ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत, स्वच्छ ग्राम पंचायत एवं स्वस्थ ग्राम पंचायत बना सकते है। बैठक में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी बीकापुर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अभिलाख, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्री प्रसाद वर्मा, एडीओ समाज कल्याण उषा रानी शर्मा, के अलावा ग्राम प्रधान विशाल सिंह, आशा देवी, नसरीन बानो, संगीता गौड़, शीला देवी, बलवंत सिंह, शकुंतला सोनी, राकेश यादव, धर्मेंद्र मिश्रा, विमला देवी, शशिकांत मिश्रा, सिद्दीकी उम्मे हबीबा, उमाशंकर यादव सहित तमाम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तारुन विकासखंड में भी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की गई।


न्यूज रिपोर्ट ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!