सुल्तानपुर : डीएम की अध्यक्षता में माह जुलाई में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सुल्तानपुर : डीएम की अध्यक्षता में माह जुलाई में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पदाक मुकेश भारती ) 9161507983
सुल्तानपुर : (सौरभ कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )


सुल्तानपुर : डीएम की अध्यक्षता में माह जुलाई में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान

डीएम की अध्यक्षता में माह जुलाई में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक हुई आयोजित। सुलतानपुर 16जून/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक एवं दस्तक अभियान 12 जुलाई से 25 जुलाई तक जनपद में विगत अभियान की भाॅति सभी गतिविधियों की कार्य योजना बनाकर संचालित किये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी। माह मार्च, 2021 के अभियान की भाॅति माह जुलाई में संचालित किये जाने वाले दस्तक अभियान में आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रत्येक मकान पर छय रोग के सम्भावित रोगियों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित व्यक्ति की सूचना मोबाइल नम्बर सहित सम्पूर्ण विवरण के एक लाइन लिस्टिंग फार्मेट में अंकित कर क्षेत्री एएनएम के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय पर उपलब्ध करायेंगी। सम्बन्धित विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर इस अभियान को जनपद में सफल बनाने के लिये विशेष प्रयास करें। जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने बैठक में कहा कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण एवं अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभागों के कार्य एवं दायित्व का पूर्ण निर्वहन किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस अभियान हेतु बनायी जाने वाली कार्य योजना में प्रत्येेक गतिविधि हेतु निर्धारित लक्ष्यों का उल्लेख आवश्यक रूप से किया जाय तथा माह की समाप्ति के उपरान्त राज्य मुख्यालय को प्रेषित रिपोर्ट में सभी उपलब्धियाँ निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष प्रदर्शित की जाय। उन्होंने साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुए निर्देशित किया कि सभी सम्बन्धित विभाग व्यवहार प्रवर्तन तथा प्रचार-प्रसार की भी व्यापक योजनाएं बनायें, जिससे जन सामान्य तक सभी जानकारियाँ शुलभ हो सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न रोगों की रोकथाम हेतु विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ कार्यवाही करें तथा शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार जनपद तथा ब्लाक स्तर पर समन्वय समितियों का गठन कर नियमित अन्तराल पर विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्य सम्पादन तथा जनपद में विभिन्न रोगों की स्थिति की समीक्षा हेतु इन समितियों की बैठक आयोजित की जायें। उन्होंने कहा कि माह जुलाई, 2021 के संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्त अभियान हेतु 18 जून को ब्लाक स्तर पर संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान हेतु ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करायी जाय तथा जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक आगामी 21 जून को किया जाय, जिसमें अभियान पर विस्तृत चर्चा की जाय, जिसे अभियान के अपेक्षित लक्ष्यों को पूर्ण रूप से प्राप्त किया जा सके। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, सीएमएस पुरूष चिकित्सालय एस0सी0 कौशल, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सहित सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक/चिकित्साधिकारी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!