Lakhimpur News:मनरेगा योजना को आये भारी भरकम बजट को सफाचट कर गये श्रीनगर प्रधान जी-भ्रष्टाचार की गिरफ्त में ग्राम पंचायत श्रीनगर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::अमरेंद्र सिंह {LMP} :: Published Dt.27.07.2023 :Time:9:40PM:मनरेगा योजना को आये भारी भरकम बजट को सफाचट कर गये श्रीनगर प्रधान जी–भ्रष्टाचार की गिरफ्त में ग्राम पंचायत श्रीनगर :बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www.bahujan india 24 news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Lakhimpur News । ब्यूरो रिपोर्ट : अमरेंद्र सिंह ।News Date 27 Jully (Month Jully 2023- Lakhimpur News Serial: Weak -05::23Days to 31Days: No-X) (Year 2023 -News No: 91)
मनरेगा योजना को आये भारी भरकम बजट को सफाचट कर गये श्रीनगर प्रधान जी–भ्रष्टाचार की गिरफ्त में ग्राम पंचायत श्रीनगर
भ्रष्टाचार की गिरफ्त में ग्राम पंचायत श्रीनगर ब्लाक फूलबेहड़ की ग्राम पंचायत श्रीनगर में लगा है भ्रष्टाचार का दीमक
फूलबेहड़-खीरी।भ्रष्टाचार में व्यस्त प्रधानपति और ग्राम पंचायत सचिव विकास की तरफ ध्यान नही दे पा रहे हैं योजनाओं में धन उगाही में व्यस्त प्रधान पुत्र और सचिव ग्राम पंचायत श्रीनगर के विकास का पहिया जाम कर दिया है। नल रिबोर, ऐनम सेन्टर, शोकपिट व गांव के विकास कार्यों के निर्माण और मरम्मत को लेकर आई भारी भरकम धनराशि को जादुई कलम से खर्च तो दिखाया गया लेकिन विकास के नाम पर आई धनराशि लूट-खसोट का शिकार हो गयी। आपको बताते चले कि प्रदेश की सत्ता पर आसीन प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही लाख दावे कर रहे हो कि प्रदेश से भ्रष्टाचार का समूल सफाया कर दिया गया है और अपराध मुक्त पारदर्शी प्रशासन की स्थापना सरकार द्वारा की गई है लेकिन या सारे दावे महज कोरी कल्पना व जमीन पर धूल फांकते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणो से मिली जानकारी अनुसार विकास खण्ड फूलबेहड की ग्राम पंचायत श्रीनगर में सरकार के दावों के ठीक विपरीत दिखाई पड रही हैं ग्रामीणो की मानें तो यहां पर तैनात क्षेत्रीय लेखपाल सरकारी जमीनों पर मोटी रकम लेकर अवैध कब्जा करा दिया गया ग्राम सचिव व प्रधान पुत्र श्रीनगर बेखौफ होकर भ्रष्टाचार की बहती गंगोत्री में गोते लगाते हुए देखे जा सकते हैं।
क्योंकि जब हाकिम ही लूटेरा हो तो विकास कैसे दिखेगा?
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ब्लाक की श्रीनगर ग्राम पंचायत तो भ्रष्टाचार की महज बानगी है सरकार द्वारा चलाई गई महात्वाकांक्षी योजनाओं के विकास के बोर्ड लगाकर लाखों रुपये निकाल कर बन्दर बांट किया गया वही भोली-भाली जनता के आंखों में धूल झोंक कर सरकारी खजाने पर डाका डाला जा रहा, फूलबेहड़ ब्लाक की यही ग्राम पंचायत नही इसके अलावा तेंदुआ, फूलबेहड, राजापुर ,गंगाबेहड, पंडरिया कला, राजापुर, बड़ागांव,सिसौरा, बरौला,ओदरहना,बसहा,बेलिहान और भी कई ग्राम पंचायतों की जांच उच्चाधिकारियों द्वारा अगर निष्पक्ष की जाय तो कागजों के विकास की वास्तविकता का पता चल जायेगा और भ्रष्टाचार का जिन्न निकल कर सामने आयेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |