Lakhimpur News:खमरिया पुलिस द्वारा, हत्या की घटना में वांछित नामजद 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया : Crime News-Bahujan Press
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : खीरी :: पंकज कुमार राज :{LMP}:: Published Dt.28.07.2023 :Time:08:50PM :खमरिया पुलिस द्वारा, हत्या की घटना में वांछित नामजद 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ::बहुजन प्रेस-संपादक : मुकेश भारती : :www.bahujan india 24 news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Lakhimpur News।ब्यूरो रिपोर्ट :पंकज कुमार राज।Date:28 Jully (Month Jully 2023- Lakhimpur News Serial: Weak -05::(From 23Days to 31Days)🙁Month Jully News No-V) (Year 2023 News No:58)
थाना खमरिया पुलिस द्वारा, हत्या की घटना में वांछित नामजद 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
लखीमपुर खीरी ।। थाना खमरिया पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना खमरिया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.07.2023 को समय करीब 18.15 बजे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0123/2023 धारा 302/34 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.रामजी वर्मा पुत्र शिव कुमार निवासी खमरिया पंडित थाना खमरिया जिला खीरी उम्र करीब 38 वर्ष 2. लवकुश शुक्ला पुत्र राम नरेश शुक्ला निवासी ग्राम रतौली थाना लहरपुर जिला सीतापुर उम्र करीब 41 वर्ष 3. श्रीमती साधना पुत्री शिव कुमार वर्मा पत्नी लवकुश शुक्ला निवासी खमरिया पंडित थाना खमरिया जिला खीरी हाल पता रतौली थाना लहरपुर जिला सीतापुर उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
मुकदमा उपरोक्त का मृतक लवकुश वर्मा पुत्र छेद्दू वर्मा निवासी खमरिया पडित थाना खमरिया जनपद खीरी व अभियुक्त गण आपस मे रिश्तेदार है अभियुक्ता साधना व रामजी वर्मा मृतक लवकुश वर्मा के सगे ममेरे भाई बहन है, अभियुक्ता साधना की पहली शादी राजेश निवासी फूलपूर कोनिया थाना तम्बौर जनपद सीतापुर के साथ हुयी थी जिससे उनको एक पुत्री जूली है जिसकी शादी साधना ने प्रशान्त वर्मा निवासी जल्लापुर थाना लहरपुर के साथ कर दी थी किन्तु जूली व मृतक लवकुश वर्मा एक दूसरे से प्रेम करते थे, जूली की शादी के उपरान्त ही मृतक लवकुश द्वारा जूली को भगा ले जाकर उससे शादी कर ली गयी जिसके सम्बन्ध मे अभियुक्ता साधना ने एक मुकदमा थाना ईसानगर जनपद खीरी मे पंजीकृत कराया था, चूंकि जूली बालिग थी माननीय न्यायालय के समक्ष बयान बाद वह मृतक लवकुश वर्मा के साथ चली गयी थी, जिसकी रंजिश अभियुक्ता साधना व उसका भाई रामजीवर्मा एंव अभियुक्ता का दूसरा पति लवकुश शुक्ला मानते थे।
अभियुक्ता का दूसरा पति लवकुश शुक्ला मानते थे, जब मृतक लवकुश वर्मा काफी दिन बाद इन लोगो को अकेला सी0एच0सी0 खमरिया खीरी के पास मिला तो इन तीनो के द्वारा एक राय होकर मृतक लवकुश वर्मा को लाठी डन्डा, लात घुसो से उसकी मृत्यु कारित करने के आशय से निरन्तर मारा पीटा गया, किसी प्रकार मृतक लवकुश वर्मा सी0एच0सी0 पहुचा जहा पर प्रारम्भिक इलाज के उपरान्त उसको जिला चिकित्सालय लखीमपुर खीरी रिफर कर दिया गया जिला चिकित्सालय लखीमपुर खीरी से त्वरित उपचार के बाद चिकित्सको द्वारा पुलिस मामला होने पर रिपोर्ट कराने हेतु कहा गया जिस पर मृतक के परिवारी जन मृतक लवकुश वर्मा को लेकर थाना खमरिया आ रहे थे रास्ते मे स्थिति नाजुक होने पर परिवारी जन मृतक को सीएचसी खमरिया लेकर गये जहा पर चिकित्सको द्वारा मृतक लवकुश वर्मा को मृत घोषित कर दिया गया । मृतक के भाई की तहरीरी सूचना पर अभियोग पंजीकृत कर नामजद अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर अभियुक्त गण के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लाठी डन्डा कब्जा पुलिस मे लेकर, अभियुक्त गण को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्तगण-
1. रामजी वर्मा पुत्र शिव कुमार निवासी खमरिया पंडित थाना खमरिया जिला खीरी
2. लवकुश शुक्ला पुत्र राम नरेश शुक्ला निवासी ग्राम रतौली थाना लहरपुर जिला सीतापुर
3. साधना पुत्री शिव कुमार वर्मा पत्नी लवकुश शुक्ला निवासी खमरिया पंडित थाना खमरिया जिला खीरी
हाल पता रतौली थाना लहरपुर जिला सीतापुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष अजय कुमार राय
उ0नि0 सुनील बाबू अवस्थी
उ0नि0 कृष्ण चन्द्र तिवारी
हे0का0 अरूण कुमार गिरि
हे0का0 आशीष वर्मा
का0 गौरव मिश्रा
म0का0 नेहा दिनकर।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |