गोंडा :जनपद के समस्त 103 गेहूं क्रय केंद्र तत्काल प्रभाव से बंद -जिलाधिकारी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश ) 9161507983
गोंडा : (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )
गोंडा :जनपद के समस्त 103 गेहूं क्रय केंद्र तत्काल प्रभाव से बंद -जिलाधिकारी
जिलाधिकारी श्री मार्कंडेय शाही ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद हेतु वर्तमान में क्रियाशील कुल 103 गेहूं क्रय केंद्र की अवधि 22 जून 2021 तक इस प्रतिबंध के साथ बढ़ाई गई थी कि क्रय केद्रों एवं भंडार स्थलों पर गेहूं के भीगने की संभावना न हो। उन्होंने क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधकों एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा वर्तमान में क्रय केंद्रों पर भंडारण क्षमता रिक्त नहीं होने, वर्षा आदि के दृष्टिगत संचालित समस्त गेहूं क्रय केंद्रों को बन्द किये जाने का अनुरोध पर जनपद गोंडा में वर्तमान में क्रियाशील समस्त 103 गेहूं क्रय केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बन्द करने के आदेश दिये हैं।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि केंद्र पर क्रय किये गये गेहूं का तत्काल नियमानुसार प्रेषण कराते हुए बिलिंग सुनिश्चित करायी जाए। यह कार्य पूर्ण कराने का दायित्व संबंधित जिला प्रबंधक/ केंद्र प्रभारी का होगा। साथ ही क्रय गेहूं, भुगतान आदि की अंतिम सूचना जिला खाद्य विपणन अधिकारी के माध्यम से उन्हें उपलब्ध करायी जाए।
राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ गोंडा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |