लखीमपुर खीरी : ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियां
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश ) 9161507983
लखीमपुर खीरी : (अमरेंद्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )
लखीमपुर खीरी : ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियां
ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर लोगों में भ्रांतियां फैली हुई है। वहीं अफवाहों और भ्रांतियो को दूर करते हुए युवराज दत्त महाविद्यालय के एन०एस०एस० स्वयंसेवक गांव – गांव जाकर टीकाकरण करा रहे हैं। आज दिनांक 17/06/2021 को एसोसिएट प्रोफेसर एवं नोडल अधिकारी डॉ सुभाष चंद्रा के नेतृत्व में स्वयंसेवक ग्राम रुकुन्दीपुर पहुंचे और ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए बताया कि कोरोना महामारी से जंग लड़ने मे टीकाकरण ही कारगर उपाय है। यह लोगों का जीवन बचाने का अभियान है। चलो भाई सब मिलकर अपनो की जिंदगी सुरक्षित करें।आज एन एस एस स्वयंसेवकों ने ग्राम रुकुन्दीपुर के प्रधान श्री ब्रजेश वर्मा को साथ लेकर गांव में घर-घर जाकर महिलाओं,पुरुषों से बात की और उन्हें समझाकर टीकाकरण केंद्र पहुंचाया जहाँ ए०एन०एम०संतोष कुमारी,राखी वर्मा सी०एच०ओ०हेमलता वर्मा एवं डॉ० सरोज कुमार ने उनका टीकाकरण किया। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० अमित बाजपेई ग्राम रुकुन्दीपुर पहुंचे और टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही टीकाकरण में सहयोग कर रही एन०एस०एस०टीम के स्वयंसेवको को टीकाकरण से संबंधित सुझाव दिये।डॉ अमित बाजपेयी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की टैगोर इकाई द्वारा सामुदायिक सेवा के तहत किये जा रहे कार्यो की सराहना की और टीकाकरण करा रहे स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। उपरोक्त सूचना को जनहित मे निशुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करे।
डॉ डी एन मालपानी
प्राचार्य
युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय
लखीमपुर-खीरी,उ प्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |