समस्तीपुर : समस्तीपुर एवं हाजीपुर बैंक लुट कांड का उदभेदन, तीन गिरफ्तार, 93 लाख 19 हजार रुपया बरामद
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार (सम्पादक मुकेश भारती) 9161507983
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट)
समस्तीपुर : समस्तीपुर एवं हाजीपुर बैंक लुट कांड का उदभेदन, तीन गिरफ्तार, 93 लाख 19 हजार रुपया बरामद
इस वक्त की बड़ी ख़बर समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने समस्तीपुर में हुए दो बड़े बैंक लूट एवं हाजीपुर सहित कुल 3 बैंक लूट मामलों का खुलासा कर लिया है एवं कई अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई राशि को भी बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर बांदे स्थित केनरा बैंक में 29 अप्रैल को हुई लूट कांड एवं ताजपुर थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 19 मई को हुई लूट कांड के साथ साथ वैशाली के हाजीपुर में हुई बैंक की लूट घटना में शामिल अपराधियों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि समस्तीपुर में हुए दो बैंक लूट कांडों के लिए पुलिस कप्तान मानव जीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की गहरी छानबीन करने के बाद गुरुवार को मामले का खुलासा किया है। पुलिस टीम ने समस्तीपुर एवं हाजीपुर में हुए बैंक लूट कांड के मुख्य आरोपी के साथ साथ उनके सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल मुख्य अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना हल्का के सहदुला पुर निवासी जगरनाथ सिंह के पुत्र ओमप्रकाश को बली गांव थाना क्षेत्र के चम्पारण निवासी ،विश्वनाथ दास का पुत्र राजीव कुमार उर्फ बल्ला और सकरा थाना क्षेत्र के केशोपुर निवासी मो लतीफ का पुत्र मो अरमान को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से लूटे गए रुपए में से 93 लाख 19 हजार पांच सौ रुपया, दो पिस्टल, 13 कारतूस और तीन मोटसाइकिल बरामद की गई। इसकी पुष्टि आज प्रेस वार्ता के दौरान सदर डी एस पी प्रीतीश कुमार ने की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |