Ayodhya News:31 अगस्त को पालाराम रावत की अध्यक्षता में पासी समाज मुक्ति दिवस की संगोष्ठी हुई संपन्न – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Ayodhya News:31 अगस्त को पालाराम रावत की अध्यक्षता में पासी समाज मुक्ति दिवस की संगोष्ठी हुई संपन्न

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: अयोध्या::गोपीनाथ रावत  {C01} :: Published Dt.28.09.2023 :Time:08:40PM:नाव पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित मोहल्लों का जायजा लेने बुधवार को पहुंचे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ::बहुजन प्रेस -सम्पादक :मुकेश भारती :www. Bahujan india 24 news.com


Gopi Nath Rawat: Bureau Report Milki- Ayodhya

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Ayodhya News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :गोपीनाथ रावत ।News Date 1 Nov (Month September 2023- Ayodhya News Serial: Weak -04:: (From 22 Days to 30 Days): (Month September News:No-I) (Year 2023 -News No:101)


 31 अगस्त को पालाराम रावत की अध्यक्षता में पासी समाज मुक्ति दिवस की संगोष्ठी हुई संपन्न

मिल्कीपुर -अयोध्या: 31 अगस्त 2023 को पाला राम रावत की अध्यक्षता में पासी समाज मुक्ति दिवस संगोष्ठी का कार्यक्रम आदर्श इंटर कॉलेज रुदौली में पासी समाज के सम्मानित लोगों के बीच हुआ संपन्न।पासी समाज मुक्ति दिवस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि सेवानिवृत अधिकारी सीडीआरआई लखनऊ सुरेश चंद्र पासी ने अपने संबोधन में कहा की 31 अगस्त 1952 को जरायम एक्ट से मुक्ति दिलाने का कार्य पासी समाज के पुरोधा सांसद मसूरियादीन पासी ने किया था उनकी यादगार और उनके संघर्ष को ताजा करने के लिए आज पासी समाज मुक्ति दिवस संगोष्ठी में हम सभी उपस्थित हुए हैं हम सभी पासी समाज के सम्मानित लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं अपने वक्तव्य में शिवकरन पासवान ने कहा की समय-समय पर जन्मे हम अपने पूर्वजों के संघर्ष और उनके द्वारा किए गए कार्य को हम कभी भूल नहीं सकते हैं।

जरायम एक्ट के मुक्तिदाता सांसद मसूरियादीन पासी को सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके संघर्षों को याद किया

अपने संबोधन में रामधनी सेवानिवृत प्रधानाध्यापक ने कहा मसूरियादीन पासी ऐसे महान तेजस्वी महापुरुष थे जिन्होंने संसद में आत्मदाह करने का अल्टीमेटम देकर हमें 31 अगस्त 1952 को जरायम एक्ट (अपराधी एक्ट )से मुक्ति दिलाया इस संगोष्ठी में सेवानिवृत प्रधानाध्यापक धमसादीन पासी अपने वक्तव्य में कहा हमारी जाति पासी के ही राजा हुआ करते थे और अपनी वीरता और स्वाभिमानता और कट्टरता से कोई समझौता न करने वाले की हमारी समाज के थे आज का वही दिन है 31 अगस्त 1952 को सांसद मसूरियादीन पासी के अथक प्रयासों से भारतीय संसद द्वारा जराम एक्ट की घोषणा की गई थी इसलिए हम मसूरियादीन पासी के संघर्षों और अदम्म साहस को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं संगोष्ठी का कुशल संचालन सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शास्त्री ने किया संगोष्ठी का संयोजन रामदेव रावत और अन्य साथियों ने किया संगोष्ठी को विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीपाल रावत सुल्तानपुर ने संबोधित करते हुए कहा पासी समाज हमेशा निडर रहा है अपने आन बान शान पर कभी समझौता नहीं किया है या हमारा इतिहास गवाह है चाहे वह लाखन पासी रहे हो चाहे बिजली पासी चाहे मसूरियादीन पासी या रुद्रमल पासी ,उदा पासी का इतिहास उठाकर देख लीजिए जो कभी सम्मान से समझौता नहीं किया अंग्रेजी हुकूमत द्वारा सन 1871 में जरायम एक्ट क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट को पूरे भारत में पासी समेत 200 एसटी एससी जातियों पर प्रस्ताडना हेतु लागू किया था इसी दिन 31 अगस्त 1952 को सांसद मसूरियादीन पासी ने संसद से मुक्ति दिलाया अपने संबोधन में सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामधनी मास्टर ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों और महापुरूषों के क्रांतिकारी कार्यों और उनके विचारों पर गर्व है हमें भी उनके विचारों और कार्यों का अनुसरण करना चाहिए गोष्ठी को सियाराम रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राम भवन रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजकुमार मास्टर, विजय कुमार बीडीसी ,अधिवक्ता धर्मपाल रावत ,किशोरी लाल भारती, एम आर शास्त्री ,मीरा देवी ,ममता पासी, राजकुमार मास्टर ऐहार ने भी संबोधित किया संगोष्ठी कार्यक्रम में विजय कुमार पासी ,रामनाथ मास्टर अमित कुमार पासी, रामदेव पासी महेश कुमार, सुनील कुमार ,शुभम कुमार ,महेंद्र कुमार के अलावा भारी संख्या में पासी समाज के साथी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!