Ambedkar Nagar News:आलापुर के सपा कार्यालय पर कांशीराम साहब जी के 17वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धाजली सभा का किया आयोजन : Bahujan Press – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Ambedkar Nagar News:आलापुर के सपा कार्यालय पर कांशीराम साहब जी के 17वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धाजली सभा का किया आयोजन : Bahujan Press

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : अम्बेडकरनगर :: पंकज कुमार राज :{LMP}:: Published Dt.09.10.2023 :Time:05:50PM :प्रशासनिक अधिकारीयों कि मौजूदगी में खोदा गया युवती का शव ::बहुजन प्रेस-संपादक : मुकेश भारती : :www.bahujan india 24 news.com


304
जिला संवाददाता : पंकज कुमार राज

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Ambedkar Nagar News।ब्यूरो रिपोर्ट :पंकज कुमार राज।Date:09 October  (Month October 2023- Lakhimpur News Serial: Weak -01::(From 01Days to 07Days):(Month October News No-03) (Year 2023 News No:77)


अम्बेडकरनगर।अम्बेडकरनगर के आलापुर के सपा कार्यालय रामनगर पर करोड़ों दलितों,मजलूमों के मसीहा एवं सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर  कांशीराम साहब जी के 17वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धाजली सभा का किया आयोजन


अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के सपा कार्यालय रामनगर पर करोड़ों करोड़ों दलितों,शोषितों,मजलूमों के मसीहा एवं सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर श्री कांशीराम साहब जी के 17वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धाजली सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त रहें।विधायक त्रिभुवन दत्त ने मान्यवर श्री कांशीराम साहब जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।श्रद्धाजली सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि मेरे साथियों इतिहास बहुत कम लोगों का बनता है,लेकिन जिनका इतिहास बनता है

वह समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत बन जाते हैं,उसी में से महान मान्यवर मसीहा कांशीराम साहब थे।बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने एक लंबा संघर्ष करके दलितो,शोषितो,मजलूमों,पिछड़ों,अकलियतों एवं हर समाज के लोगों को संविधान देने का काम किया था,लेकिन उसका असली जामा पहनाने का काम कोई किया तो उस मसीहा का नाम मान्यवर श्री कांशीराम साहब था।राजनीति में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने वोट का अधिकार तो दे दिया था,लेकिन राजनीति क्या होती है,कैसे की जाती है यह तरीका दलितो,शोषितो,मजलूमों को किसी ने बताया तो उस मसीहा का नाम मान्यवर कांशीराम था।मेरे साथियों दूसरा कोई और नहीं है।कांशीराम साहब दलितों पिछड़ों एवं अन्य उपेक्षित वर्गो को जगाने का कार्य किया।कांशीराम जी तेरी नेक कमाई,तूने सोती कौम जगाई।मान्यवर कांशीराम साहब ने हमको आपको सम्मान दिलाने के लिए अपनी पूरी की पूरी जिंदगी लगा दी।

इस लिए हमें मान्यवर कांशीराम साहब की विचार धारा को जिंदा रखना है।इस लिए मेरे साथियों से आप से अपील करता हूं कि आप सभी लोग मान्यवर श्री कांशीराम साहब के विचारों को आत्मसात करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का कार्य करें।संविधान व लोकतंत्र खतरे में है,वर्तमान सरकार आप का हक अधिकार छीनने कार्य कर रही है इस लिए आने वाले समय में भाजपा की सरकार बदलकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का कार्य करें।सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने किया।कार्यक्रम का संचालन सपा नेता रामप्यारे निषाद ने किया।इस मौके पर सदस्य जिला पंचायत अजित कुमार यादव,विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,पूर्व प्रमुख प्रमोद दत्त,सपा नेता श्रीराम मौर्य,अम्बेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव अजय गौतम एडवोकेट,सपा नेत्री विद्या सिंह भारती,युवा नेता अधिवक्ता राहुलदत्त यशवर्धन,कृष्ण कुमार पाण्डेय,घनश्याम यादव,अजीत गौतम,साधु यादव,राजेंद्र दाढी,संजय शर्मा,आशाराम त्यागी,प्रेमसागर प्रजापति,रमा देवी,ब्लॉक अध्यक्ष राजबहादुर यादव,मायाराम गौतम,गंगा प्रसाद यादव,राहुल गौतम,नायबे आलम,नसीम अहमद,पुद्दन भाई,चंद्रभूषण यादव,अमरजीत यादव,रोशनलाल गौतम,बाकेलाल गौतम,गुरुदेव गौतम,दिनेश गौतम,प्रदीप गौतम,अजीत गौतम,डा0दिलीप गौतम,प्रेमप्रकाश गौतम आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!