Noida News:परिवर्तन शक्ति ने समाजिक जागृति के प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए को संजय नगर राजनगर में एक दिवसीय मीटिंग का आयोजन:Bahujan Press
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::Noida::Harish Gautam {C020} :: Published Dt.09.10.2023 :Time:8:40PM:परिवर्तन शक्ति ने समाजिक जागृति के प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए को संजय नगर राजनगर में एक दिवसीय मीटिंग का आयोजन:Bahujan Press: बहुजन प्रेरणा -संपादक : मुकेश भारती :www. bahujan india 24 news . com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Noida News । ब्यूरो रिपोर्ट :Harish Gautam । News Date 09 October (Month October 2023- Noida News Serial: Weak -02)::(From 8Days to 15Days):(Month October News No-02) (Year 2023- News No:58)
Bahujan Press:परिवर्तन शक्ति ने समाजिक जागृति के प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 8/10/23 को संजय नगर राजनगर में एक दिवसीय मीटिंग का आयोजन किया जो सुनील भारती जी के नेतृत्व में सफलता पूर्वक संपन्न हुईं जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया मीटिंग कि अध्यक्षता अमर सिंह आंनद जी ने की उपस्थिति रहें। धनपत प्रधान जी तेजपाल सिंह दरोगा जी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विपिन कुमार जी मुकेश कुमार मुख्या जी सतबीर बौद्ध जी अधिवक्ता बबलू भारतीय जी अधिवक्ता मोनु सेठी जी अधिवक्ता प्रवेश मोहन जी महावीर आर्या जी रविन्द्र जी मिर सिंह जी राजकुमार जी प्रमोद गौतम जी प्यारे लाल जी गयाप्रसाद जी रमेश दयाल जी ललित बौद्ध जी किशोरी जी राष्ट्र चिंतक मुकेश गौतम जी मौजुदा लोगों ने अपने बिचार रखते हुए समाज के उत्थान हेतु अपने अपने सुझाव दिए और परिवर्तन शक्ति को शक्तिशाली आंदोलन बनाने, के लिए जोर दिया ।
साथ ही जाटव समुदाय को एकजुटकर जातियें तागत के रूप में स्थापित करने पर भी ध्यान केंद्रित किया, आयें दिन जाटवों पर होने वाले अत्याचारों को रोकने हेतु सख्त से सख्त कदम उठाए जाने चाहिए, बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमें किसी संगठन या राजनैतिक दल के भरोसे बैठने के बजाए खुद आगे आकर समाजिक परिवर्तन स्थापित करने के लिए, आंदोलित होना होंगा। जो कभी ना रूकने वाली शक्ति निर्माण करना समाज हित में अति आवश्यक महसूस हो रहा है। हमने बहुजन समाज स्थापित कर अपनी जाटव जातियें पहचान को खो दिया है जिसे पुनः स्थापित करना परिवर्तन शक्ति का पहला संकल्प है।
ताकि समाजिक व्यवस्था में खुद को कमजोर समझने वाले लोगों के मनोंबल को बल मिल सकें मान्यवर काशीराम साहब के शब्दों को दोहराते हुए कहा,जिस समाज की गैर राजनैतिक जड़ें मजबूत नहीं होती, वो समाज राजनीति में कभी नहीं टिक सकता इस लिए परिवर्तन शक्ति समाजिक जड़ों को मजबूत बनाने हेतु समाजिक जागृति के इस कठिन कार्य को समाज के सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए वचनबद्ध है। जय भीम नमो बुद्धाय।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |