Ayodhya News:जो हाथ सेवा के लिए उठते हैं वह प्रार्थना करने वाले होठों से अधिक पवित्र होते हैं कम्बल वितरण समारोह में बोले ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सरबजीत सिंह
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र {C01} :: Published Dt.23.1.2024 ::Time-10:30PM::जो हाथ सेवा के लिए उठते हैं वह प्रार्थना करने वाले होठों से अधिक पवित्र होते हैं कम्बल वितरण समारोह में बोले ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सरबजीत सिंह:बहुजन प्रेस-संपादक: मुकेश भारती :www. Bahujan india 24 news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Ayodhya News । ब्यूरो रिपोर्ट :गोपीनाथ रावत –NewsDate:10 January 2024 (Month January 2024- Ayodhya News Serial: Weak -03)::( 21 Days to 027 Days)(January Month-News No-01) (Year 2024 -News No:01) ।
जो हाथ सेवा के लिए उठते हैं वह प्रार्थना करने वाले होठों से अधिक पवित्र होते हैं कम्बल वितरण समारोह में बोले ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सरबजीत सिंह
मिल्कीपुर -अयोध्या:कम्बल वितरण समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सरबजीत सिंह ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए अभिवादन किया और इस तरह से समाज में जो जागृत हैं संपन्न हैं उन्हें भी इसी तरह जरूरतमंद लोगों की मदद और सहायता करने के लिए अपील भी किया अपने वक्तव्य में प्रमुख ने कहा समय-समय पर हम सभी को समाज सेवा दूसरों की मदद करना मनुष्यता और मानवता का प्रतीक है इसलिए हम अपने छोटे बड़े भाईयो से अपील करते हैं कि अगर आप इस लायक हैं तो जरूरतमंद लोगों की जरुर मदद करें यही आपसे निवेदन है प्रमुख ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि हम जिस लायक हैं आपकी सेवा में हमेशा तत्पर हैं कोई भी किसी भी प्रकार की यदि हमारे लायक सेवा है तो हम आपके लिए 24 घंटे हाजिर हैं इसमें किसी की कोई सिफारिश की आवश्यकता नहीं है आप हमें स्वयं बताएं हम आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे।
कम्बल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए एमएलसी प्रतिनिधि श्याम बहादुर सिंह अन्नू ने कहा समाज सेवा करना हम सभी का परम कर्तव्य है इसलिए यह जो कंबल वितरण कार्यक्रम बड़े भाई वीर बहादुर सिंह द्वारा किया जा रहा है बहुत ही सराहनीय है इससे समाज में हमें और नवयुवकों को समाज सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। कम्बल वितरण समारोह को भाजपा नेता कृष्ण बिहारी ने भी संबोधित किया। कम्बल वितरण समारोह को प्रधान प्रतिनिधि वीर बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया और उन्होंने कहा कि आप सभी माताओं बहनों भाइयों से मेरा अनुरोध है कि गांव की तरक्की व विकास के लिए हमें आपने आशीर्वाद दिया है हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास कर रहा हूं जहां पर हमसे कोई त्रुटि हो आप हमें बताएं हम उस पर खरा उतरने का पूरा काम करूंगा आपकी सेवा में आपकी मदद में कोई भी किसी प्रकार की कमी ना रखे हैं और ना कभी रखूंगा यही आपसे आशीर्वाद की कामना करता हूं कार्यक्रम का संचालन अनुराग सिंह ने किया। विकासखंड रुदौली की ग्राम पंचायत बेतौली रसूलपुर खुर्द में ग्राम प्रधान पूनम सिंह पत्नी वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में मुख्य अतिथि रुदौली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सरबजीत सिंह के कर कमलों द्वारा लगभग 800 से अधिक कम्बल वितरण ठंड को दृष्टिगत रखते हुए जरूरतमंद लोगों में किया गया। कम्बल पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान छाई गई साथ ही साथ जलपान की व्यवस्था ग्राम प्रधान द्वारा की गई थी कंबल वितरण समारोह में ग्राम पंचायत बेतौली रसूलपुर के साथ-साथ बकौली के भी जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया गया। कम्बल वितरण समारोह में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीर बहादुर सिंह ,प्रधान ऋतुराज पांडे, राजेश तिवारी, जगजीवन प्रसाद ,अरविंद तिवारी, नंदकुमार तिवारी, आसाराम कोरी, बजरंगी प्रजापति, सुनील कुमार, फूलचंद तिवारी, साहब लाल, रामू, सुरेंद्र तिवारी, श्रवण कुमार तिवारी, शिवप्रसाद, महेश कुमार ,के अलावा माताएं बहिने व भारी संख्या में इष्ट मित्र मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |