Ayodhya News:जीजीआईसी तोरोमाफी में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र {C01} :: Published Dt.26.01.2024 ::Time-10:30PM:: जीजीआईसी तोरोमाफी में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस:बहुजन प्रेस-संपादक: मुकेश भारती :www. Bahujan india 24 news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Ayodhya News। ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र । NewsDate:: 26 January । (Month January 2024- Ayodhya News Serial: Weak -04)::( 21 Days to 27 Days) (26January2024 News NO:07)(January Month-News No-15) (Year 2024 -News No:15)
Ayodhya News।जीजीआईसी तोरोमाफी में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस
अयोध्या ।जीजीआईसी तोरोमाफी में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस,,कड़ाके की ठंड में तिरंगा लहराते हुए बच्चों दिखा जबरदस्त उत्साह,खेल प्रतियोगिता के साथ साथ आयोजित किए गए विविध कार्यक्रम,
अयोध्या जिले के बीकापुर विकास खण्ड क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कालेज तोरोमाफी दराबगंज में आज 75वें गणतंत्र दिवस विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता यादव ने देश का राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया, तथा देवी सरस्वती, तथा डाक्टर अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके भारत माता कि जयघोष करते हुए सभी अध्यापक गण एवं बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी, उसी उपरांत बच्चों एवं अभिवावकों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश को एक अच्छा वातावरण ,अमन चैन माहौल देने वाले तथा हम सभी देश वासी को गुलामी की जंजीर से मुक्त कराने के साथ साथ,देश को आजाद कराने वाले वीरगति को प्राप्त हुए
तमाम शहीदों एवं महापुरुषों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उन महापुरूषों के त्याग एवं समर्पण को नहीं भूलना चाहिए,उन महापुरूषों से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए, तथा भारत रत्न संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए डाक्टर अम्बेडकर के द्वारा भारत को सभी देशों से अच्छा एवं प्यारा संविधान देने वाले ,देश के सभी नागरिकों के लिए संविधान में नियम बनाकर, महिला एवं पुरूषों को समान अवसर की मूल भावना प्रकट करके,सभी वर्गों को हक एवं सम्मान देने ,विकास की तरफ अग्रसर होने के लिए समाज को तीन मूल मंत्र देते हुए कहा था कि, शिक्षित बनो, संगठित बनों, संघर्ष करो ,नारा दिया था, तथा हम सभी को उन महापुरूषों से प्रेरणा लेकर विकास के पथ पर चलना चाहिए,महापुरूषो के त्याग एवं संघर्ष की बात की जाए तो, हर कोई भी व्यक्ति नहीं कर सकता ,, मीडिया कर्मियों से मुखातिब होकर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता यादव ने सभी देश प्रदेश व जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामना देते हुए, तथा हिन्दू मुस्लिम एकता एवं भाईचारा को बरकरार रखने हेतु, एवं विकास के पथ पर प्रगतिशील रहने की अपील किया, उक्त मौके पर अध्यापक गण में अलक्ष्या पाण्डेय, सचिन कुमार,सरोज कुमारी सहित अन्य सैकड़ों अभिवावक एवं बच्चे रहे मौजूद।
ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या -फूलचन्द्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |