Ayodhya News:75 वें गणतन्त्र दिवस की रंगोली बनाकर इस कड़कड़ाती ठंडक में अपने उत्साह का परिचय दिया,विद्यालय परिसर में रंगारंग कार्यक्रम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र {C01} :: Published Dt.26.01.2024 ::Time-10:30PM:: 75 वें गणतन्त्र दिवस की रंगोली बनाकर इस कड़कड़ाती ठंडक में अपने उत्साह का परिचय दिया,विद्यालय परिसर में रंगारंग कार्यक्रम:बहुजन प्रेस-संपादक: मुकेश भारती :www. Bahujan india 24 news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Ayodhya News। ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र । NewsDate:: 26 January । (Month January 2024- Ayodhya News Serial: Weak -04)::( 21 Days to 27 Days) (26January2024 News NO:11)(January Month-News No-19) (Year 2024 -News No:19)
Ayodhya News। 75 वें गणतन्त्र दिवस की रंगोली बनाकर इस कड़कड़ाती ठंडक में अपने उत्साह का परिचय दिया,विद्यालय परिसर में रंगारंग कार्यक्रम
अयोध्या ।जिले में बीकापुर ब्लाक के महाराणा प्रताप इंटर कालेज परिसर रामदासपुर मझौली बीकापुर में26 जनवरी 2024 गणतंत्रदिवस के पावन अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन महेश सिंह द्वारा तिरंगा झंडा फहराकर विद्यालय के छात्र छात्राओं अभिभावकों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामना दी गई विद्यालय गेट पर विद्यालय के बच्चों द्वारा 75 वें गणतन्त्र दिवस की रंगोली बनाकर इस कड़कड़ाती ठंडक में अपने उत्साह का परिचय दिया,विद्यालय परिसर में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय में पढ़ाई के क्षेत्र में बोर्ड की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान,और अच्छा अंक पाने वाले बच्चों को और बच्चों के अभिभावकों को विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया,सम्मान पाकर विद्यालय की छात्राओं के चेहरों पर खुशी तथा उनके अभिभावकों के चेहरों पर भी मुस्कान देखी गई,कड़कड़ाती ठंडक के बावजूद बच्चो से भरे विद्यालय के परिसर में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में नन्हे मुन्नों द्वारा अपनी प्रतिभा से दर्शकों का मन मोहा गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्या एना रिजवी द्वारा हर वर्ष की भांति बेहतर ढंग से किया गया,कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नन्हे मुन्ने बच्चो को अभिभावकों तथा विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया, महाराण प्रताप विद्यालय में पढ़ाई के क्षेत्र में सम्मानित होने वालों में साक्षी शुक्ला को प्रथम पुरस्कार के रूप में साइकिल विद्यालय परिवार की तरफ से दी गई,परीक्षा में अच्छा अंक लाने हेतु विद्यालय की शालिनी,अनन्या, लक्ष्मी,मोनिका,अंशिका को भी विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया गया, साक्षी शुक्ला और शालिनी चौरसिया द्वारा अपने परीक्षा में अच्छे अंक लाने हेतु विद्यालय के शिक्षकों का आभार जताया गया,विद्यालय के प्रबंधक अनुराग सिंह द्वारा बच्चो की सफलता पर शुभकामना देते हुए विद्यालय में बेहतर पढ़ाई हेतु किये गए कार्यो के बारे में जानकारी दी गई,गणतन्त्र के अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टाफ बच्चे और अभिभावकगण मौजूद रहे।ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या -फूलचन्द्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |