Lakhimpur News:युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन ” शासकीय योजनायें : लोक हितकारी कार्य लयबद्ध विकास ” पर गोष्ठी का किया गया आयोजन किया गया। – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन ” शासकीय योजनायें : लोक हितकारी कार्य लयबद्ध विकास ” पर गोष्ठी का किया गया आयोजन किया गया।

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर :: पंकज कुमार राज :{LMP}:: Published Dt.06.03.2024 :Time:07:50PM :युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन ” शासकीय योजनायें : लोक हितकारी कार्य लयबद्ध विकास ” पर गोष्ठी का किया गया आयोजन किया गया। ::बहुजन प्रेस-संपादक : मुकेश भारती : :www.bahujan india 24 news.com 


304
जिला संवाददाता : पंकज कुमार राज

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Lakhimpur News।ब्यूरो रिपोर्ट :पंकज कुमार राज।Date:06 March (Month March 2024- Lakhimpur News Serial: Weak -01::(From 01 Days to 07 Days):(Month March News No-06) (Year 2024 News No:06)


Lakhimpur News। युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन ” शासकीय योजनायें : लोक हितकारी कार्य लयबद्ध विकास ” पर गोष्ठी का किया गया आयोजन किया गया।

युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन ” शासकीय योजनायें : लोक हितकारी कार्य लयबद्ध विकास ” पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र कुमार जिला सूचना अधिकारी ,विशिष्ट अतिथि श्री राजेश बर्नवाल फ़ील्ड पब्लिसिटी ऑफिसर, केंद्रीय संचार ब्यूरो एवं एन एस एस प्रभारी प्रो० सुभाष चन्द्रा व प्रधानाध्यापिका शहनाज बेग़म ने दीप प्रज्ज्वल कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। गोष्ठी में विषय प्रवर्तन करते हुए प्रोफेसर सुभाष चन्द्रा ने राज्य का दायित्व एंव लोक कल्याणकारी योजनाओं के महत्व और उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी  नरेन्द्र कुमार ने केन्द्र एंव राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलायी जा रही गरीब कल्याण योजना, किसानों की प्रगति, बालिका शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा ट्रेनिग,’हर घर, नल का का जल, आयुष्मान भारत, कन्या सुमंगला तथा स्पांसरशिप योजना,प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री आवास योजना, सड़क, मुद्रा,विश्वकर्मा,योजना तथा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ की पहल आदि के बारे में विस्तार से बताया तथा संबधित योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्रता एव डोक्यूमेंटेशन के बारे में भी जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने टैगोर इकाई के स्वंयसेवकों द्वारा किये जा रहे सामुदायिक सेवा संबंधी कार्यो की प्रसंशा की तथा स्वयंसेवकों से आग्रह किया वे जनहित में सरकारी योजनाओं की जानकारी जरूरतमंद लोंगों तक पहुचायें जिससे कि वे अधिक से अधिक संख्या में इनका लाभ उठा सकें। विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व फील्ड पब्लिसिटी ऑफीसर, केन्द्रीय संचार ब्यूरो  राजेश बनवाल ने एन० एस०एस० कोलेन्टियर्स को वैज्ञानिक दुष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथ किताबों का नियमित अध्यन, डिजिटल लाइबदेरी, सरकारी एप व साइटों का उपयोग कर जानकारी हासिल करने की सलाह दी। कार्यक्रम में दूरदर्शन संवाददाता  शकील अहमद ने भी स्वयंसेवकों को सम्बोधित किया। गोष्ठी के पश्चात स्वयंसेवकों ने ग्राम बाजपेई में घर-घर जाकर सरकारी योजनाओं से सम्बधित पेम्पलेट, ब्रोशर एवं पोस्टर वितरित कर ग्रामवासियों को विविध योजनाओं की जानकारी दी।सात दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में विशेष शिविर के दूसरे दिन’ स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत “स्वच्छता ही ही सेवा ” विषय पर गोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रो. सुभाष  चन्द्रा ने इस अवसर पर स्वयंसेवकों को सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय के असिस्टंट प्रोफेसर डा० मानवेन्द्र यादव एवं डॉ रचित कुमार ने स्वंयसेवकों को स्वच्छता के महत्व को विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से बताया तथा ‘न गन्दगी करेंगे और न गंदगी करने देंगे का पाठ पढ़ाया। गोष्ठी के पश्चात ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में लक्ष्मी प्रथम, तृप्ति द्वतीय तथा विवेक निषाद तृतीप स्थान पर रहे। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मानवेद्र यादव एवं डा० रचित कुमार ने निर्णायक मण्डल के सदस्य के रूप में सक्रिय योगदान दिया। इसी क्रम में प्रो० सुभाष चन्द्रा ने स्वंयसेवकों तथा विद्यालयी बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई। द्वतीय सत्र में एन एस एस स्वयंसेवकों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यालय परिसर का सौन्दयीकरण किया।कार्यक्रम में बाजपई विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र छत्रायें उपस्थित रही। प्रो हेमंत पाल-प्राचार्य -युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!