Lakhimpur News:युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस में दुर्घटना एवं आपातकालीन स्थिति में संकट का सामना करने के लिए प्राथमिक उपचार, फर्स्ट एड का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया आयोजित किया गया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर :: पंकज कुमार राज :{LMP}:: Published Dt.07.03.2024 :Time:07:50PM :युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस में दुर्घटना एवं आपातकालीन स्थिति में संकट का सामना करने के लिए प्राथमिक उपचार, फर्स्ट एड का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया आयोजित किया गया::बहुजन प्रेस-संपादक : मुकेश भारती : :www.bahujan india 24 news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Lakhimpur News।ब्यूरो रिपोर्ट :पंकज कुमार राज। Date:07 March (Month March 2024- Lakhimpur News Serial: Weak -02::(From 07 Days to 14 Days):(Month March News No-07) (Year 2024 News No:07)
Lakhimpur News।युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस में दुर्घटना एवं आपातकालीन स्थिति में संकट का सामना करने के लिए प्राथमिक उपचार, फर्स्ट एड का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया आयोजित किया गया
युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस में दुर्घटना एवं आपातकालीन स्थिति में संकट का सामना करने के लिए प्राथमिक उपचार, फर्स्ट एड का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभांरम्भ प्राचार्य प्रो० हेमंत पाल,रेडक्रॉस समन्वयक आरती श्रीवास्तव, प्रो० सुभाष चन्द्रा, एवं शहनाज बेगम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस अवसर पर एन० एस०एस०की छात्राओं ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात् आरती श्रीवास्तव, बबिता एवं सुनीता ने एन एस एस वॉलन्टियर तथा उच्च प्राद्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आपातकालीन स्थिति में आत्म रक्षा, संकट का सामना करने,जनमानस की सुरक्षा एवं सहायता कैसे की जाए की जानकारी देकर प्राथमिक चिकित्सा, स्ट्रेचर रिले,एअर वे,ब्रीथिंग, चिकित्सा परिदृश्य कैरी रिले का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो हेमंत पाल ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में आत्मरक्षा, सेवा भावना के साथ साथ संकट काल में जनमानस की मदद करने की भावना बढ़ती है।शिक्षा संस्थानों में फर्स्ट एड प्रशिक्षण अनिवार्य होने चाहिए।
उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक शहनाज बेगम ने कहा कि फर्स्ट एड प्रशिक्षण से बच्चों ने दुर्घटनाओं से स्वंय बचने एवं आपातकाल में लोगों को बचाने के महत्वपूर्ण उपाय सीखे।विद्यालय परिवार इसके लिए आभार व्यक्त करता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों को फर्स्ट एड सामग्री का वितरण किया गया।प्रोफेसर सुभाष चन्द्रा ने कार्यक्रम का संयोजन व सफल संचालन किया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो विशाल द्विवेदी ,सहायक अध्यापिका रीता,रूबी,सुधा सहित बड़ी संख्या में छात्र छत्रायें उपस्थित रहे।प्रशिक्षण के पश्चात द्वतीय सत्र में एन एस एस प्रभारी प्रो सुभाष चन्द्रा ने सूक्ष्म गतिविधियों के माध्यम से वोलेंटियर्स को व्यवहार परिवर्तन के गुर सिखाए और समूह में एक साथ कार्य करने की पद्धति के महत्व को विस्तार से बताया।
प्रो हेमंत पाल-प्राचार्य-युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |