Sultanpur News:खाद की बोरियों पर लगी पीएम व सीएम की फोटो उड़ा रही है आदर्श आचार संहिता की धज्जियां
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
लोक सभा चुनाव 2024 । खाद की बोरियों पर लगी पीएम व सीएम की फोटो उड़ा रही है आदर्श आचार संहिता की धज्जियां,रोक लगाए जाने हेतु कांग्रेसियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र
चुनाव आयुक्त के सख्ती के बाद भी प्रशासन बरत रहा है लापरवाही : अभिषेक सिंह राणा
सुल्तानपुर। लोकसभा चुनाव के तरीखों के ऐलान के बाद संपूर्ण भारत में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी। आदर्श आचार संहिता को कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित कर दिया गया है ।भारतीय जनता पार्टी के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है, जिसे लेकर विपक्ष ने नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में दर्जनों की संख्या में कांग्रेसियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर सत्तापक्ष द्वारा किए जा रहे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को तत्काल रोक लगाकर कड़ाई से अनुपालन कराए जाने की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि संपूर्ण भारत में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सभी सार्वजनिक स्थलों से सत्ता पक्ष के कार्यवाहक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की फोटो हटाए जाने का आदेश मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा दिया जा चुका है लेकिन अफसोस है कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी यूरिया खाद डी0ए0पी0 खाद की बोरियों पर देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री की फोटो लगी हुई बाजार में बेची जा रही है, जो की लेवल प्लेयिंग फील्ड की मान्यता को नकार रही है, जानकारी प्राप्त हो रही है कि अन्य जनपदों में इस पर रोक लगा दी गई है, लेकिन जनपद सुल्तानपुर में इसकी बिक्री अभी भी जारी है। ऐसी दशा में ऐसी सभी खाद की बोरियों की जांच कराकर जप्त किया जाना आदर्श आचार संहिता हेतु आवश्यक है। इसी मामले को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त के शक्ति के बाद भी प्रशासन लापरवाही बरत रहा है, सत्ता पक्ष द्वारा खुलेआम आदर्श आचार संहिता का मखौल बनाया जा रहा है। यूरिया खाद डी0ए0पी0 खाद की बोरियों पर कार्यवाहक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर बाजारों में भेजी जा रही है, ऐसी दशा में जांच कर कर ऐसी सभी खाद की पूरियां को जप्त करना चाहिए जो आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में है। इस मौके पर शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, उपाध्यक्ष पवन मिश्रा कटांवा, इमरान अहमद, जिला प्रवक्ता अमोल बाजपेयी,महासचिव ममनून आलम,सुब्रत सिंह सनी, कुर्बान अंसारी आदि लोग मौजूद रहे। अभिषेक सिंह राणा -अध्यक्ष-जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |