Azamgarh News:समूह की महिलाओं ने सीडीपीओ तरवा का किया घेराव सीडीपीओ मोबाइल बंद कर हुए फरार।
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::तरवा, आजमगढ़::अजय अनंत चौधरी {AZM} :: Published Dt.08.04.2024 :Time:6:30PM : समूह की महिलाओं ने सीडीपीओ तरवा का किया घेराव सीडीपीओ मोबाइल बंद कर हुए फरार:बहुजन प्रेस-सम्पादक :मुकेश भारती www . bahujan india 24 news .com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
BSP News । ब्यूरो रिपोर्ट :अजय अनंत चौधरी । Date:08 April 2024 (Month April 2024- Azm News Serial: Weak -02::(From 08Days to 14 Days):(Month April News No-01) (Year 2024 News No:02)
अधिकारी भ्रष्ट- जनता त्रस्त
समूह की महिलाओं ने सीडीपीओ तरवा का किया घेराव सीडीपीओ मोबाइल बंद कर हुए फरार।
तरवा, आजमगढ़।तरवा विकासखंड के समूह की महिलाओं ने आज सीडीपीओ ऑफिस का किया घिराव सीडीपीओ साहब मोबाइल बंद कर हुए फरार। आपको बताते चले कि आज सैकड़ो की संख्या में समूह की महिलाओं ने सीडीपीओ ऑफिस का घेराव किया और राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाया महिलाओं ने आरोप लगाया कि हम लोग हर महीने राशन को आंगनबाड़ी को रिसीव कराते हैं लेकिन राशन का वितरण हर महीने नहीं होता है और राशन का बंदर बाट किया जा रहा है।
जब इस प्रकरण पर डीपीओ साहब से बात हुई तो वह भी इसका कुछ स्पष्ट नहीं जवाब दे सके और समूह की महिलाओं ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो अपने कक्ष से उठकर मोबाइल बंद कर फरार हो गए। अब मोदी सरकार में और योगी सरकार में यह कैसा घपला हो रहा है यह तो समझ से परे है जहां यह सरकार दावा कर रही है कि हम भ्रष्टाचारियों को शिकंजे में कसेंगे लेकिन जनता की राशन पर अधिकारी और कर्मचारी मिलकर कैसा डकैती डाल रहे हैं यह तो समझ से परे है। सीडीपीओ साहब से कई बार बात करने की कोशिश की गई लेकिन वह मोबाइल बंद कर फरार हो गए। मोदी और योगी सरकार को किस प्रकार से ऐसे अधिकारी और कर्मचारी उनकी योजनाओं पर पलीता लगा रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण है राशन वितरण में धांधली
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |