Basti News: दुकान निर्माण योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त करने हेतु इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति विभागीय वेबसाइट पर आनलाइन करे – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Basti News: दुकान निर्माण योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त करने हेतु इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति विभागीय वेबसाइट पर आनलाइन करे

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: बस्ती::सोनू राव{C010} :: Published Dt.20.06.2024 :Time:8:30PM :: बस्ती जनपद में दुकान निर्माण योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त करने हेतु इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति विभागीय वेबसाइट पर आनलाइन करे:बहुजन प्रेस : संपादक -मुकेश भारती:www.bahujanindia24news


P-285 Sonu Rao
सोनू राव:जिला ब्यूरो चीफ- बस्ती

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Basti News ।Date 21 April। ब्यूरो रिपोर्ट : सोनू राव ।। Date:20 June (Month June 2024- Lakhimpur News Serial: Weak -25):(14Days to 21Days):(Month June News No:0I) (Year-2024 News No:01) 


बस्ती।दुकान निर्माण योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त करने हेतु इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति विभागीय वेबसाइट पर आनलाइन करे

बस्ती – दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दुकान निर्माण योजनान्तर्गत दुकान निर्माण/क्रय हेतु पात्र लाभार्थियो को वित्तीय सहायता के रूप में रू0 20000/- की धनराशि स्वीकृत की जाती है, जिसमें रू0 15000/- की धनराशि 04 प्रतिशत साधारण ब्याज की दर पर ऋण के रूप में तथा रू0 5000/- अनुदान के रूप में दी जाती है। उक्त जानकारी देते हुए प्र0 जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने बताया है कि दुकान संचालन हेतु दुकान न्यूनतम पॉच वर्ष के लिए किराये पर लिए जाने हेतु एवं खोखा/गुमटी/हाथ ठेला क्रय हेतु पात्र लाभार्थियों को वित्तीय सहायता के रूप में रू0 10000/- की धनराशि स्वीकृत की जाती है, जिसमें रू0 7500/- की धनराशि 04 प्रतिशत साधारण ब्याज की दर पर ऋण के रूप में तथा रू0 2500/- अनुदान के रूप में दी जाती है।
उन्होने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जो 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता से प्रभावित हो एवं उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो, जिनकी वार्षिक आय समय-समय पर शासन द्वारा गरीबी रेखा के लिए निर्धारित आय सीमा के दो गुने से अधिक न हो, जिनकी आयु-18 वर्ष या उससे अधिक, किन्तु 60 वर्ष से अधिक न हो, जो किसी आपराधिक अथवा आर्थिक मामलों में सजा न पाए हों तथा जिनके विरूद्व किसी प्रकार की सरकारी धनराशि देय न हों, जिनके पास दुकान निर्माण हेतु स्वयं की 110 वर्ग फिट भूमि हो या जो अपने संश्रोतो से उक्त क्षेत्रफल की भूमि खरीदने/लेने में समर्थ हो, पात्र होंगे।
उन्होने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत दुकान निर्माण योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त करने हेतु इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति विभागीय वेबसाइट http://divyangjandukan.upsdc.gov.in पर 30 जून, 2024 तक ऑनलाईन कराकर हार्ड कापी विकास भवन कक्ष सं0 11 जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बस्ती के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!