Azamgarh News:न्यायालय की अनदेखी दबंगों की मनमानी – स्टे आर्डर होने के बाबजूद दबंग करा रहे बीच रास्ते पर निर्माण-स्थानीय प्रशासन मौन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
न्यायालय की अनदेखी दबंगों की मनमानी – स्टे आर्डर होने के बाबजूद दबंग करा रहे बीच रास्ते पर निर्माण-स्थानीय प्रशासन मौन।
बहुजन समाचार-गंगा प्रसाद त्यागी
आजमगढ़ : ग्राम खेमऊपुर थाना सिधारी के रहने वाले राजनाथ पुत्र सुमेर व इंद्रासन पुत्र रामफल ने आरोप है कि उनके ही गांव के रहने वाले चंदन ,नंदलाल पुत्र छबिलाल व छबिलाल पुत्र सिमरित व अभिमन्यु, अमित पुत्रगढ़ छबिलाल इंद्रासन यह लोग दबंग और भूमाफिया प्रवृत्ति के लोग हैं और अब यह लोग हमारे गांव के कई सौ वर्षों पुराने रास्ते पर अपनी दबंगई के बल पर जबरदस्ती मकान का निर्माण कर रहे हैं।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस नंबर से सटे हुए हमारी बैनामे की जमीन भी है। और यह रास्ता मात्र एक ऐसा रास्ता है जो सड़क से गांव को जोड़ता है पीड़ित पक्ष ने बताया कि जून माह में सिविल कोर्ट बंद होने का फायदा उठाकर दबंगों द्वारा तीव्र गति से बीच रास्ते में मकान बना कर तैयार कर लिया गया और पीड़ित परिवार का आरोपी अभी है कि इस बीच में जब-जब उन लोगों ने पुलिस या उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराना चाहा तो पुलिस द्वारा मामले की लीपापोती कर दी गई और जब की आजमगढ़ सदर उप जिलाधिकारी के द्वारा यह आदेश भी पारित किया गया था कि निर्माण कार्य को तत्काल रोक दिया जाए लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। वही पीड़ित राजनाथ ने बताया कि मुकदमा नंबर 499 सन् 94 कुमार बनाम आदि रामफल आराजी नंबर 244 रकबा 292 कड़ी 245 रकबा 20 कड़ी 246 रकबा 45 कड़ी 247 रकबा 164 कड़ी न्यायालय सिविल कोर्ट आजमगढ़ में बिचाराधीन हैं जिसमें 26.3.98 को मुकदमा निस्तारण तक स्तगन आदेश पारित किया गया।
इसके अलावा अन्य मुकदमा नंबर 742 सन 03 परदेसी बनाम सिमरित इसके बाद मुकदमा नंबर 54 सन 15 रामफल बनाम बिफइया इसके अलावा 3105 सन् 23 इंद्रासन बनाम और उसी आराजियत के नंबर पर उत्तर दक्षिण व पश्चिम अराजी नंबर 242 में पूरा गांव कई वर्षों से बसा हुआ है इसी में एक रास्ता पश्चिम मकान इंद्रासन के मिट्टी के मकान से सटा हुआ है और इसी एकमात्र रास्ते से दोनों बस्तियों के लोग अपनी जीवीका चलाने के लिए ठेला ट्रैक्टर आदि वाहनों का आवागमन कर रहे थे जिसको उक्त दबंग के द्वारा उसे रास्ते पर निजी पक्के मकान का निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है वही पीड़ित का कहना है कि जब-जब इस रास्ते पर बन रहे मकान को हम लोगों के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त दबंगों के द्वारा लाठी डंडे और असलहे से लैस होकर हम लोगों के ऊपर यह लोग आक्रामक और हमलावर हो जाते हैं जिससे हमारे पूरे परिवार में भय का माहौल बना हुआ जबकि पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंगों द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर बनाये जा रहे मकान को खाली करा कर रास्ते को पूर्व की भांति फिर से सुचारू रूप से चलन में लाया जाए खैर अब देखना यह है कि जहां सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुंडे और भूमाफियाओं पर ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्रवाई कर रहे हैं लेकिन यैसे अपराधियों पर प्रशासन कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है लगता है सबकुछ मैनेज है इसलिए जिम्मेदार कार्यवाही की जगह मौन धारण करना बेहतर समझ रहे है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |