अपने आप को पुजारी बताकर घर में शैतानी चक्कर और खजाना बताकर लाखों के आभूषण ठगे
😊 Please Share This News 😊
|
अपने आप को पुजारी बताकर घर में शैतानी चक्कर और खजाना बताकर लाखों के आभूषण ठगे
बरवर खीरी नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सूरज कुशवाहा पुत्र महेश कुशवाहा के घर अपने आप को पुजारी बताने वाला एक व्यक्ति ने लाखों के आभूषण ठगे
जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत बरवर के मोहल्ला बलराम नगर निवासी सूरज कुशवाहा पुत्र महेश कुशवाहा के घर पर दिनांक 21 जून 2024 अमावस्या के दिन समय करीब 8:00 बजे सुबह चंदन जोशी पुत्र लाल मुनी निवासी ग्राम रोहिला जिला शाहजहांपुर आया और सूरज से कहा की सिद्ध बाबा स्थान से आ रहे हैं प्रसाद खा लो सूरज ने प्रसाद खा लिया उसके बाद में सूरज की मां और सूरज की पत्नी को भी प्रसाद खिला कर घर में शैतानी चक्कर और खजाना होने की बात की प्रार्थी एवं उसकी पत्नी के घर में रखा जेवर मंगलसूत्र जिसमें पांच पेंडल थे ढाई सौ ग्राम वजन की पायल चांदी की 10 ग्राम सोने के झाले लेकर चला गया उन परिवारी जनों का कहना है कि हमें जो प्रसाद खिलाया उसमें हम लोग हबास खो बैठे थे जब हम लोगों का दिमाग सही हुआ तो पता किया तो पता चला कि वह ग्राम रोहिला जिला शाहजहांपुर का रहने वाला है और उसकी ससुराल बरवर चौकी क्षेत्र ककराही निवासी कृपा शंकर के घर है फिलहाल घटना की लिखित प्रार्थना पत्र पुलिस चौकी बरबर को दे दिया गया है
जिला संवाददाता एजाज अहमद
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |