Hathras: हाथरस भगदड़ कांड में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने रिपोर्टकिया पेस बाबा को क्लीन चिट
😊 Please Share This News 😊
|
हाथरस:हाथरस भगदड़ कांड में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित एस आई टी ने जो रिपोर्ट दी है वह उत्तर प्रदेश सरकार के दबाव में दी गई है क्योंकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनो मिलकर देश में झूठ और पाखंड को बड़ावा दे रहे हैं जो बाबा जितना अधिक झूठऔर पाखंड को बड़ावा देगा उसको उतनी ही अधिक महिमा मंडन किया जाएगा इस प्रकार देश में जो दो तरह की व्यवस्था चल रही है एक मानवता वादी और समानता या बराबरी वाली या बुद्ध वादी अथवा अंबेडकर वादी दूसरी गैर बराबरी वाली या मनुवादी व्यवस्था जहां जन्म से ही छोटे बड़े पैदा होते हैं जो बाबा गैर बराबरी वाली व्यवस्था के पोषक है उन्हे सरकारें बड़ावा देती है भिन्न भिन्न बाबा समाज मे अंधविश्वास फैला कर जनता को गुमराह कर रहे हैं जनता को लूट रहे हैं फिर भी सरकारें चुप है जब कि संविधान में ऐसे लोग जो झूँठ फेलाते है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है जब बाबा अपने उधबोदन में कह रहा है कि मेरे पैरों की धूल ले जाकर अपने अपने घरो में रखे तो सभी कष्ट दूर हो जाएंगे सरकार की जॉच एजेन्सी उसे निर्दोष साबित कर रही है अगर इस घटना के लिए बाबा ज़िम्मेदार नहीं है तो फिर सड़क दुर्घटनाओं में एफ आई आर क्यों होती है सरकार अधिकारियों पर कार्रवाई करके जनता का ध्यान हटा कर दूसरी ओर मोड़ना चाहती हैजो भी सरकारें सत्ता में रही है वह सभी अंबेडकर वाद को खत्म करना चाहती है प्रस्तुत कर्ता अतर सिंह पाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |