Austa News:पांच दिवसिया स्व.आजाद सिंह पहलवान की स्मृति में चल रही शिव महापुराण हुआ समापन
😊 Please Share This News 😊
|
पांच दिवसिया स्व.आजाद सिंह पहलवान की स्मृति में चल रही शिव महापुराण हुआ समापन*
खबर मध्य प्रदेश
कुमेर सिंह आंवले
जावर । सीहोर जिले के जावर तहसील के ग्राम मेहवाड़ा में स्व.आजाद पहलवान की स्मृति में कथा वाचक अंजली आर्य के मुखारविंद से चल रही पांच दिवसिया शिव महापुराण का शनिवार को समापन हुआ । कथा करनाल हरियाणा की अंजली आर्य ने कथा में श्री राम और पवन पुत्र हनुमान के बारे में बताते हुए कहा कि राम ने कभी किसी का बुरा नही किया था ।
राम मथुरा के राजा थे और राजा ही रहेगा और आगे कहा कि हनुमान ने रावण की लंका को अकेले दम पर जला कर आए थे पूरी रावण की लंका पर एक वानर ही भारी है । और बताया कि कुछ लोगों ने जनता में भ्रांतियां फैलाई हुई हैं। अंजली आर्य ने पत्रकार को धन्यवाद कहते हुए कहा कि स्वर्ग आजाद सिंह पहलवान एक शिक्षित व समाजसेवी थे जो सबको जोड़कर चलते थे आगे कहा कि सनातन धर्म को सुरक्षित रखने के लिए जिन भगवान को आप मानते है उनके चरित्र से शिक्षा ले ताकि सनातन हिन्दू धर्म बच सके और युवा अधिक से अधिक जुड़े और हिंदुत्व का अर्थ है की सबको साथ में लेकर चले जो पवित्र विचार धारा को प्रचलित कर लिया तो देश एक सूत्र में बंध जायेगा ।तो वही कथा में आए क्षेत्र के भाजपा विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर ने भी भजनों पर खूब ठुमके लगाए। विधायक इंजिनियर ने कहा कि में सभी आयोजन करता और कथा में पधारे भक्तजनों को धन्यवाद देता हूं और गुरु पूर्णिमा की भी सुभकामनाएं दी इस अवसर पर विधायक सहित ,धर्मेंद्र पहलवान, गगन पहलवान, कुमेर सिंह डेरी, राहुल ठाकुर, सजनसिंह बाड़ी, संचालन कर्ता सुरेश शर्मा और भी कई नेता गण सहित हज्जारो की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन हुआ ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |