Lakhimpur News:शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशों होगा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Lakhimpur News: शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशों होगा । 9 अगस्त का दिन शहीदों को याद करने का एक खास दिन है। इसी बात को याद करते हुए उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग मंत्रालय के तत्वावधान में युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर खीरी के प्राचार्य इतिहासविद् प्रो० हेमंत पाल के कुशल निर्देशन में इतिहास विभाग द्वारा ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ के शताब्दी समारोह का शुभारंभ विभाग प्रभारी प्रो० नूतन सिंह एवं असि प्रोफेसर रचित कुमार के संयोजकत्व में अत्यंत उत्साह के साथ प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी का संचालन करते हुए रचित कुमार ने काकोरी ट्रेन एक्शन की ऐतिहासिक महत्ता को समझाते हुए, वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने के साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन में इसकी अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। विषय प्रवर्तन करते हुए प्रो० नूतन सिंह ने काकोरी घटना में सम्मिलित मन्मथनाथ गुप्त की पुस्तक क्रांतिकारी आंदोलन एक दस्तावेज के हवाले से बताया कि क्रांतिकारी आंदोलन 1857 में मंगलपांडे से आरंभ होकर 1947 तक विभिन्न रूपों में चलता रहता है। क्रांतिकारियों के योगदानों को पाठ्यपुस्तकों में बहुत कम जगह दी गई, इस तथ्य के बावजूद हमारा युवा वर्ग उनसे बहुत हद तक प्रभावित रहा।
‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ गाते हुए वह खुद में भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, बिस्मिल को महसूस करता रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हेमंत कुमार पाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में काकोरी ट्रेन एक्शन की राष्ट्रीय आंदोलन में भूमिका पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान राष्ट्रीय राजनैतिक परिदृश्य में इसकी सारगर्भिता एवम प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किए। अपने देश की आजादी के लिए प्राणों को न्योछावर करने वाले शहीद क्रांतिकारियों की बलिदान गाथा की स्मृति जगाये रखने के उद्देश्य से विभिन्न आयोजन किए गए। छात्र छात्राओं के बीच जनजागरुकता फैलाने के लिए भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिताएँ संपन्न करवायी गई। भाषण प्रतियोगिता में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर रसायनविज्ञान विनयतोष तथा असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीतिविज्ञान सौरभ वर्मा के निर्देशन में संपन्न हुई। जिसमें प्रथम स्थान प्रतिष्ठा वर्मा, द्वितीय स्थान यशवर्धन अग्रवाल, तृतीय स्थान नैन्सी तथा सांत्वना पुरस्कार आस्था सिंह ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिताअसिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी मानवेंद्र यादव तथा असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत श्वेतांक भारद्वाज के निर्देशन में संपन्न हुई। जिसमें प्रथम स्थान नेहा तथा निधि गौतम, द्वितीय स्थान प्रज्ञा कश्यप, तृतीय स्नेहा रस्तोगी, सांत्वना पुरस्कार श्रद्धा ने प्राप्त किया।इसी क्रम में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्रो. सुभाष चन्द्रा के नेतृत्व में जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद राज नरायन मिश्र स्मारक स्थल व अमृत सरोवर,जिला पंचायत, लखीमपुर में एक वृक्ष मों के नाम रोपित कर शहीदों को नमन किया। क्विज प्रतियोगिता संपन्न करवाने की ज़िम्मेदारी संभाली इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर रचित कुमार तथा हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर धर्म नारायण ने।
जिसमें प्रथम गुफरान अली, द्वितीय आसिया, तृतीय आस्मा तथा सांत्वना पुरस्कार धनंजय ने प्राप्त किया। इन सभी प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया सभी को प्राचार्य जी ने सर्टिफिकेट तथा पुरस्कार प्रदान किया तथा छात्र छात्राओं को इस तरह के आयोजन में सक्रिय प्रतिभाग हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |