औरैया : युबक को बंधक बना कर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
औरैया : (जितेन्द्र कुमार बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )
औरैया : युबक को बंधक बना कर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
एंकर-औरैया– युवक को घर मे बंधक बनाकर बेरहमी से पीट पीटकर किया मरणासन्न। गांव के ही एक परिवार पर बंधक बना कर पिटाई का आरोप वीडियो हुआ वायरल फफूंद थाना क्षेत्र के मुडेना रामदत्त का मामला।पुलिस घटना को लेकर जांच में जुटी।वही जब यह वीडियो शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पूरी घटना की सच्चाई के लिए पीड़ित के घर पहुँचे ।वही लोग कानून को अपने हाँथ लेने से नही डर रहे हैं।किसी तरह का कानून का ख़ौफ़ अपराधियों के अंदर नही दिख रहा । जिस तरीके से इस व्यक्ति को बांधा गया है।और शरीर पर खून और चोटों के निशान बयां कर रहे आरोपियों के हौसले कितने बुलन्द होंगे ।पूरा मामला फफूंद थाना क्षेत्र के मुरैना रामदत्त का है ।यह वीडियो वायरल हो रहा है।वीओ,,,,,01,,वही पूरी घटना की जानकारी पीड़ित की भाभी ने बयां की। वायरल वीडियो की ।घटना 12 तारीख की बताई गई है ।।मोहित अपने खेत पर काम कर रहा था ।उसकी भतीजी मोहित के लिए खाना लेकर जा रही थी।।तभी रास्ते मे गांव के ही शिवमंगल ने भतीजी को धक्का दे दिया जिससे खाना फैल गया भतीजी ने सारी घटना अपने चाचा मोहित को खेत पर जाकर बताई मोहित ने शिवमंगल के घर आकर शिकायत की जिससे उसके परिवार के लोग शिकायत करने को लेकर आग बबूला हो गए और उन लोगों ने शिकायत करने गए मोहित को अपने ही घर मे बंधक बना कर बेहरहमी से पिटाई की बंधक बनाए जाने की सूचना जब मोहित के घर वालों को मिली तो तत्काल शिवमंगल के घर जा पहुँचे जहां मोहित मरणासन्न पड़ा था।हाथ बुरी तरह से बंधे थे।और शरीर से खून बह रहा था।उसके शरीर पर चोटों के काफी घाव थे।। उल्टा शिवमंगल के घर बालों ने 100 नम्बर पर सूचना दी । 100नम्बर पुलिस ने आकर घायल मोहित को अस्पताल भिजबने के बजाय परिजनों ने कहा पहले उन्हें देखते हैं।परिजनों ने मोहित को अस्पताल में भर्ती कराया जिसका इलाज चल रहा।बाइट,,,,, अर्चना पीड़ित मोहित की भाभी वीओ,,,02,,वीडियो वायरल के संबंध में पुलिस ने बताया यह मामला फफूंद थाना क्षेत्र के मुरैना रामदत्त का है।वीडियो वायरल हो रहा है।तत्काल मामला संज्ञान में लिया गया। यह 13 तारीख की घटना की जानकारी होने पर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दो लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की गई अन्य लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।उसके बाद ।डॉक्टरी परीक्षण में जो भी आएगा।आगे की कार्यवाही की जा रही है।
वाइट,,,सुरेन्द्र नाथ यादव क्षेत्राधिकारी औरैया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
