अयोध्या : दलित युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटाई करने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या : दलित युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटाई करने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या : (फूल चंद्र – ब्यूरो रिपोर्ट )


अयोध्या : दलित युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटाई करने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा

अमानीगंज-अयोध्या खंडासा थाना क्षेत्र के घटौली गांव में दलित युवक को गांव के बीच चौराहे पर बुलाकर बर्बरता पूर्वक पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है मन बढे़ दबंगों ने दलित को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके आधार पर पुलिस ने मरणासन्न दलित को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया और उसकी तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक खंडासा नीरज सिंह ने 5 नामजद लोगों सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध गंभीर आपराधिक धाराओं सहित दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटौली गांव निवासी दलित सालिकराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि शुक्रवार को प्रात: करीब 10:30 बजे उनके गांव के ही विद्यानंद यादव पुत्र जगन्नाथ यादव ने उसको फोन कर गांव के चौराहे पर यह कहते हुए बुलाया कि आ जाओ खेत में जो खूंटा गाडा गया है आज उसका विवाद निपटा लिया जाए इसके बाद वह नव निर्वाचित ग्राम प्रधान के भाई खुशीराम के साथ जैसे ही चौराहे पर पहुंचा वैसे ही चौराहे पर मौजूद विद्यानंद यादव पुत्र जगन्नाथ तथा उनके दो भाइयों परमानंद यादव कृष्णानंद यादव एवं दिनेश यादव, जगत राम यादव के साथ तीन अन्य अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद उसका सिर फट गया और लहूलुहान दशा में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यही नहीं ग्राम प्रधान के भाई खुशीराम को भी दबंगों ने जमकर पीटा वह भी अंग भंग हो गया।घटना के बाद चौराहे पर तमाम लोग मौके पर एकत्र हो गए।जिसके बाद हमलावर दोनों दलितों को जान से मार डालने की धमकी देकर तमंचा लहराते हुए मौके से भाग गए।घटना के बाद दोनों घायलों को लेकर उनके परिजन खंडासा थाने पहुंचे जहां पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा भिजवाया। अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार करने के उपरांत तत्काल घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।मामले में पीड़ित सालिकराम ने उपरोक्त हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा कायम किए जाने के संबंध में तहरीर दी जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने आरोपियों विद्यानंद य़ादव, परमानंद यादव,कृष्णानंद यादव पुत्रगण जगन्नाथ,दिनेश कुमार व जगत राम यादव सहित तीन अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 156/21 धारा 147, 148, 308, 323, 325, 506 आईपीसी एवं दलित उत्पीड़न एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।हालांकि मामले में किसी भी आरोपी को पुलिस अभी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वहीं दूसरी ओर मामले में पीड़ित पक्ष के लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने को लेकर राजनीतिक रस्साकशी शुरू हो गई है।फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मामले में हमलावरों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा कायम नहीं किया जा सका है।


न्यूज रिपोर्ट ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!