गोंडा : सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन 21 जून को, घरों में रहकर करें योग क्रियाएं-डीएम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोंडा : सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन 21 जून को, घरों में रहकर करें योग क्रियाएं-डीएम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा : ( राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )


गोंडा : सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन 21 जून को, घरों में रहकर करें योग क्रियाएं-डीएम*

जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं उ0 0 सरकार के द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में इस वर्ष सप्तम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी लोग अपने-अपने घरों पर तथा अपने कार्यालय एवं चिकित्सालयों में परिवार के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगाभ्यास करंेगें। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डीएम श्री शाही ने बताया कि इस वर्ष केन्द्र स्तर, राज्य स्तर, जिला स्तर पर योग दिवस चैलेंज प्रतियोगिता रखी गई हैं जिसके लिये योग दिवस चैलेन्ज के अन्तर्गत योग से सम्बन्धित तीन प्रतियोगिताएं योग वीडियो प्रतियोगिता, योग कला प्रतियोगिता तथा योग क्विज प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता की तीन श्रेणियों बनाई गई हैं जिसमें 5 वर्ष से 18 वर्ष, 18 वर्ष से 60 वर्ष, 60 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकगण प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसके लिये 21 जून , 2021 के मध्य रात्रि 12 बजे तक योगाभ्यास करते हुये 02 से 04 मिनट तक का वीडियो www.ayushup.in पर रजिस्ट्रेशन करके आयुष कवच पर अपलोड करें, साथ में सोशल मीडिया हैण्डिल्स (facebook, youtube, twitter, instagram) पर अपलोड करते हुए निम्न का उपयोग कर सकते हैं BeWithYogaBeAtHome #YogaWithCMYogi, #YogaWithAyushUP, #IDY2021 पर अपलोड करें। इस लिंक के साथ चुने गये प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभागियों को सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा तथा प्रातः 07.00 बजे से 07.45 बजे तक योग सामान्य प्रोटोकॉल का दूरदर्शन पर प्रसारण (मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान नई दिल्ली द्वारा) किया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 21 जून 2021 को योग दिवस का व्यापक प्रचार करते हुए योग करना सुनिश्चित करें।

राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ गोंडा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!