जनपद मेरठ के ग्राम पौहल्ली से एक बड़ी खबर रेशमा को नहीं मिल रहा न्याय सरकार से लगाई गुहार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मेरठ : (राजीव नानू – ब्यूरो रिपोर्ट )
जनपद मेरठ के ग्राम पौहल्ली से एक बड़ी खबर रेशमा को नहीं मिल रहा न्याय सरकार से लगाई गुहार
जनपद मेरठ के ग्राम पौहल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है रेशमा पुत्री महेश निवासी ग्राम पौहल्ली थाना सरधना जनपद मेरठ की है शादी 6 वर्ष पूर्व पहले विकास पुत्र सुन्दर निवासी शिवपुरम मोहकमपुर थाना टीपी नगर जनपद मेरठ से हुई थी रेशमा के पिता महेश ने शादी हिन्दू रिती रिवाज़ से की थी और शादी में घरेलू सभी सामान दिया गया था मगर उसके पति ने उसे मायके जाने के लिए कहां कि अपने मायके से 50-000 रुपए व एक बाइक लेकर आना तभी इस घर में 3/12/2020/ से लेकर आज तक अपनी सुसराल के जाने के लिए थाने से लेकर महिला थाने के भी हर अधिकारी से भी लगा चुकीं हैं गुहार सुसराल जाने के लिए रेशमा का कहना है कि मैं दूसरी शादी नहीं करुंगी मैं अपनी ही सुसराल में जाने के लिए तैयार हूं और वहां सिवा कहीं और नहीं जाऊंगी और अपने पति के बिना नहीं जी सकती हूं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |