बलरामपुर : लाल निशान के पास पहुँचकर नदी का बढ़ना रुका, नदी में यूवक बहा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर : ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )
बलरामपुर : लाल निशान के पास पहुँचकर नदी का बढ़ना रुका, नदी में यूवक बहा
बलरामपुर। राप्ती नदी का जल स्तर लाल निशान के पास पहुँच कर थम गया है। नदी 104.500 पर पहुँच गई है, जो खतरे के निशान 104.620 से 12 सेंटीमीटर नीचे है। साथ ही तटवर्ती गाँव के आसपास बाढ़ का पानी भर गया है। इससे ग्रामीणों को आने-जाने व अन्य कार्यों में काफी परेशानी हो रही है। उधर गौरा चौराहा-तुलसीपुर मार्ग पर स्तिथ दतरंगवा, भुसैलवा व सिघवापुर डिप पर पानी का बहाव तेज होने से आवागमन बाधित है। हालांकि शनिवार को जिले में बारिश नहीं हुई, लेकिन दिन भर आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहे। गौरा चौराहा-तुलसीपुर मार्ग पर जल बहाव तेज होने से 20 से अधिक गाँव के लोगों का आवागमन प्रभावित है। उतरौला से तुलसीपुर जाने वाले लोगों का यही मुख्य रास्ता है। इटवा-बिस्कोहर से तुलसीपुर जाने वाले लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। नदी में बह गया युवक: ललिया थाना क्षेत्र के खुथवा गाँव निवासी सुरेश कुमार यादव खुरपीहवा नदी (नौखान) में बह गया। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक सुरेश कुमार यादव भैंस चराने गया था। भैंस को नदी में नहलाते समय पानी का बहाव तेज था। भैंस का पूंछ युवक के हाथ से छूटने के कारण पानी के तेज बहाव में युवक बह गया। युवक द्वारा साथ में ले गए उसकी लाठी तीन कलोमीटर दूर भगवानपुर गाँव के पास मिली। प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि युवक की लाठी नदी में मिली है। युवक की तलाश की जा रही है।
बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |