लखीमपुर खीरी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर में 18 प्लस का क्लस्टर अप्रोच कोविड 19 टीकाकरण, पायलेट प्रोजेक्ट अभियान हुआ शुरू
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
लखीमपुर खीरी : ( बिजेंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट )
लखीमपुर खीरी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर में 18 प्लस का क्लस्टर अप्रोच कोविड 19 टीकाकरण, पायलेट प्रोजेक्ट अभियान हुआ शुरू
शासन के आदेशों के क्रम में 21 जून 2021 से पूरे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ जनपद लखीमपुर खीरी के 9 ब्लॉकों में शुरू हुए अभियान की शुरुआत आज ब्लॉक ईसानगर के क्लस्टर एक कैराती पुरवा से हो गई। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया /ईसानगर ,अधीक्षक डॉ0 बी0के0 स्नेही ने बताया कि शासन द्वारा आज से पूरे देश ओर प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर वाले सभी उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका निःशुल्क लगना शुरू हो गया है। वह भी बिना रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कराए ।हालांकि अब सभी एंट्री कोविन एप्स पर टीकाकरण कर्मी स्वयम करेगा।शासन द्वारा आज से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को करोना की तीसरी की लहर से बचाने के प्रयासों के तहत ब्लॉक ईसानगर की पूरी आबादी को 9 क्लस्टर में बांटकर कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है ।डॉ0स्नेही ने बताया कि हमारे ब्लॉक ईसानगर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के गांव को चार क्लस्टर में बांटकर 21 जून से 30 जून तक लगातार कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। इस बाबत 3 दिन पहले उन गांवों में मुनादी द्वारा और प्रचार-प्रसार द्वारा लोगो को जागरूक कराया जाएगा। इसके लिए विकासखंड स्तर से निगरानी समिति के लोगों द्वारा यह कार्य किया जाएगा। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो और अपना अपना कोविड-19 का टीका समय से लगवा सकें ।इस दौरान विकासखंड ईसानगर में 14 टीकाकरण टीमें लगाई गई हैं। एक सेक्टर सुपरवाइजर और 2 सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं।ए0 ई 0एफ0 आई0 सेंटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर को बनाया गया हैं। क्लस्टर का लक्ष्य वोटर लिस्ट के हिसाब से तय किया गया है। अनुमानता एक हजार की आबादी पर 550 से 600 लोग 18 साल से ऊपर की उम्र के होते है। इन्ही को मुख्य टीकाकरण का टारगेट ग्रुप मानकर लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन सभी को टीकाकरण करना बहुत आवश्यक है। तभी हम लोग की तीसरी लहर से निपट पाएंगे। डॉक्टर स्नेही ने बताया कि शोध से पता पड़ा है कि जिन जिन व्यक्तियों को कोविड-19 के टीके लगे थे उनकी रिकवरी में कोई भी जटिलता पैदा नहीं हुई ।उन लोगों को मौत के मुंह में भी नहीं जाना पड़ा। साथ ही साथ बो लोग गंभीर अवस्था में भी नहीं पहुंच पाए। इसलिए लोगों से अपील है कि कि सभी लोग अपना अपना कोविड-19 का टीका कोविडशिएल्ड अवश्य लगवा लें। और स्वास्थ विभाग का सहयोग करें ।इस दौरान विकास खण्ड ईसानगर के कर्मचारियों एडीओ पंचायत ,लेखपाल,प्रधान ,ओर कोटेदार सहित अन्य सभी का भी सहयोग मिला।डब्ल्यूएचओ मॉनिटर नीरज गुप्ता ,सुपरवाइजर राजेश कुमार शुक्ला ,सेक्टर सुपरवाइजर डॉक्टर जितेंद्र बहादुर समेत समस्त ए एन एम फील्ड में कार्य करती पाई गई।।आज दोपहर तक 790 टीके लगाए जा चुके थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |