हापुड़ : जिला विद्यालय कार्यालय के निरीक्षण में चार कर्मचारी मिले नदारद। – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

हापुड़ : जिला विद्यालय कार्यालय के निरीक्षण में चार कर्मचारी मिले नदारद।

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
हापुड़ : ( चेतन कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )


हापुड़ : जिला विद्यालय कार्यालय के निरीक्षण में चार कर्मचारी मिले नदारद।

जनपद हापुड़ मे मेरठ मंडल के कमिश्नर के निर्देश पर कोविड कंट्रोल रूम के सहायक प्रभारी डिप्टी कलेक्टर पंकज सक्सेना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में 4 कर्मचारी नदारद मिले। नदारद रहने वाले कर्मचारियों में स्टेनो आशीष सचदेवा, लेखाकार नरेंद्र सिंह, दो वरिष्ठ लिपिक मुकेश कुमार व आकाश गहलौत हैं। पंकज सक्सेना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना से बात की । उनके कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों से बात की । चार कर्मचारी मौजूद नही रहे। लेखाकार नरेंद्र सिंह के बारे में बताया कि वे कोविड पेसेंट हैं। उनको फेफड़े से सम्बंधित बीमारी है । बाद में एक पत्र भेजकर निशा अस्थाना ने बताया निरीक्षण के थोड़ी देर बाद कर्मचारी आ गए । कंट्रोल रूम की ओर से रिपोर्ट जिलाधिकारी अनुज सिंह को भेज दी गयी है। कमिश्नर के आदेशानुसार प्रतिदिन एक विभाग का निरीक्षण सुबह 10 से 10. 30 के बीच और शाम को 4.30 से पांच बजे के बीच करना है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!