कुशीनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
कुशीनगर : ( लालजी कनौजिया – ब्यूरो रिपोर्ट )
कुशीनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन
दिनांक 23/06/2021 को कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा ANM,CHO जिनकी ड्यूटी कोरोना टीकाकरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाई गई है वो समय से टीकाकरण सत्र स्थल पर पहुच जाए,टीकाकरण की पूर्ण जिम्मेदारी आप की है, टीकाकरण कर्मचारियों की सूचित जगह सहित निम्न है-
1- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला- पूनम देवी, मीना कुशवाहा, नीलम लक्ष्य-300( कोविशिल्ड) 18 से ऊपर सभी को
2- प्राथमिक विद्यालय सपहा हुड़वा- पूनम गुप्ता, आरती, अभिषेक सिंह लक्ष्य- 150(कोविशिल्ड) 18 वर्ष से अधिक सभी को
3- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरवन- नीतू रावत, ज्योति पांडेय लक्ष्य- 200 (कोवैक्सीन) 18 से ऊपर सभी को
4- प्राथमिक विद्यालय मोरवन खास मिथिलेश, कृतिमा प्रजापति लक्ष्य-200( कोविशिल्ड) 18 वर्ष से ऊपर सभी को
5- पंचायत भवन पकडीबागर- साधना विश्वकर्मा, सूरज कुमार लक्ष्य-200( कोवेक्सीन)
6- प्राथमिक विद्यालय पगार छपरा – माया गुप्ता, माधुरी यादव लक्ष्य-200(कोवेक्सीन)
आज्ञा से
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी
नोट- 18 वर्ष के ऊपर सभी लोगो का कोविड टीकाकरण किया जाएगा, जिनको टीकाकरण करवाना होगा वो आधार कार्ड साथ मे अवश्य लेके आए, टीकाकरण करवाने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |