अयोध्या :ए0टी0एम0 कार्ड की क्लोनिग कर फ्राड करने वाले 05 अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या : ( फूल चंद्र – ब्यूरो रिपोर्ट )
अयोध्या :ए0टी0एम0 कार्ड की क्लोनिग कर फ्राड करने वाले 05 अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के आदेश के अनुपालन मे अपराध एव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी बीकापुर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 22.06.2021 को प्रभारी निरीक्षक बीकापुर व स्वाट टीम प्रभारी श्री रतन कुमार शर्मा मय हमराही के कुशल नेतृत्व मे मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुयी कि ए0टी0एम0 कार्ड की क्लोनिग कर फ्राड करने वाला गिरोह प्रतापगढ से अयोध्या की तरफ आ रहा है सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा चेकिग के दौरान मंगारी पुल बरहूपुर मोड से अभियुक्तगण 1.मनीष सिह 2.देशराज सिह 3.ऋषि केश पाल 4.नीरज सिह 5.श्याम सिह को पुलिस मुठभेड के दौरान ए0टी0एम0 फ्राड के इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ अवैध असलहो व कार0 के साथ समय करीब 01.55 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया। पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्तगण मनीष सिह, देशराज सिह, ऋषिकेश पाल उपरोक्त को पैर मे गोली लगी। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि इस गिरोह के सदस्य भीड बनाकर ए0टीएम0 के पास रह कर शिकार चिन्हित करते है उसका ए0टी0एम0 किसी बहाने से प्राप्त कर उसकी क्लोनिंग कर मूल ए0टीएम0 का प्रतिरुपण तैयार कर धोखाधडी से पैसा निकाल लेते है। अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1.मनीष सिह पुत्र स्व0 छेदीलाल सिह उम्र 32 वर्ष नि0 पूरे खुशई मोहनगंज थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ
2.देशराज सिह पुत्र भारत सिह नि0 पूरे खुशई लोका पुरवा मोहनगंज थाना को0 नगर प्रतापगढ
3.ऋषि केश पाल पुत्र सुरेश कुमार नि0 भुवालपुर डोभीपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ
4.नीरज सिह पुत्र सुरेन्द्र बहादुर सिह नि0 भुवालपुर गोविन्दपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ
5.श्याम सिह पुत्र आदेन सिह नि0 विक्रमपुर थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ
बरामदगी –
1.मनीष सिह—-एक अदद इलेक्ट्रानिक डिवाइस राइटर/रीडर, एक अदद पिस्टल व 130 रुपये नकद
2.देशराज सिह—–05 अदद ए0टी0एम0 कार्ड विभिन्न नामो के, एक अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कार0 315 बोर, मोबाइल फोन की-पैड, 170 रुपये नकद
3.ऋषि केश पाल——इलेक्ट्रानिक डिवाइस स्कैनर, एक अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कार0 315 बोर, एक मोबाइल फोन सैमसंग की-पैड, व 150 रुपये नकद
4.नीरज सिह—–एक अदद तमंचा 12 बोर, एक अदद मिस कार0 12 बोर, 2 अदद जिन्दा कार0 12 बोर, 210 रुपये नकद
5.श्याम सिह—–एक अदद तमंचा 12 बोर, एक अदद मिस कार0, 02 अदद जिन्दा कार0 12 बोर, 4 अदद एटीएम व 240 रुपये नकद
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0स0 267/21 धारा 307/419/420/467/468/471 आईपीसी बनाम मनीष सिंह आदि 05 नफर
2.मु0अ0स0 268/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट बनाम मनीष सिंह
3. मु0अ0स0 269/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट बनाम देशराज सिंह
4. मु0अ0स0 270/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट बनाम ऋषि केश पाल
5. मु0अ0स0 271/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट बनाम नीरज सिह पुत्र सुरेन्द्र बहादुर सिह नि0 भुवालपुर गोविन्दपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ
6. मु0अ0स0 272/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट बनाम श्याम सिह
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम –
1.श्री श्याम सुन्दर पाण्डेय प्र0नि0 थाना को0बीकापुर अयोध्या
2.व0उ0नि0 वीर सिंह
3.उ0नि0 दिनेश पाण्डेय
4.का0 रिजवान खा
5.का0 सुरजीत सिह
6.का0 दिनेश पाल
(स्वाट टीम)
7.रतन कुमार शर्मा प्रभारी स्वाट टीम
8. हे0का0 संजय यादव
9. हे0का0 विजेन्द्र कुमार
10.का0 मुकेश यादव
11.का0 विनय प्रकाश राय
12.का0 अजीत गुप्ता
13.का0 अंकित राय
14. का0 सौरभ सिह
15.का0 चन्द्रभान यादव|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |