अयोध्या : अयोध्या जिले के विधायक के प्रयास से रुदौली में 49 करोड़ 72 लाख 42 हजार रूपए की लागत रूदौली छेत्र में बिछेगा सड़कों का जाल – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या : अयोध्या जिले के विधायक के प्रयास से रुदौली में 49 करोड़ 72 लाख 42 हजार रूपए की लागत रूदौली छेत्र में बिछेगा सड़कों का जाल

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या : ( फूल चंद्र – ब्यूरो रिपोर्ट )


अयोध्या : अयोध्या जिले के विधायक के प्रयास से रुदौली में 49 करोड़ 72 लाख 42 हजार रूपए की लागत रूदौली छेत्र में बिछेगा सड़कों का जाल

अयोध्या जिले के विधायक के प्रयास से रुदौली में 49 करोड़ 72 लाख 42 हजार रूपए की लागत रूदौली छेत्र में बिछेगा सड़कों का जाल राज्य सड़क निधि से 63 किमी सड़कों के निर्माण के लिए 49 करोड़ 72 लाख 42 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृति के साथ निर्माण शुरू 34 सड़कों की एक साथ हुई स्वीकृति क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि ,सरकार के प्रति बहुत बहुत आभार ..विधायक राम चन्द्र यादव ग्रामीण इलाकों को सड़कों से जोड़ने के लिए की गई कवायद अब रंग लाने लगी है। विधायक रामचंद्र यादव के प्रयास से 34 सड़के स्वीकृत हुई है। 63 किमी सड़कों के निर्माण के लिए 49 करोड़ की वित्तीय स्वीकृत भी हुई है। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण इलाकों में बड़ी रोड कनेक्टिविटी तैयार होगी। अब तक पगडंडियों के सहारे सफर तय करने वाले गांवों में अब पक्की सड़के विकास के नए आयाम खोलेगी। । इन सड़कों के निर्माण के लिए विधायक रामचंद्र यादव काफी अरसे से प्रयासरत थे, अब उनका प्रयास रंग लाया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य सड़क निधि से 63 किलोमीटर की कुल 34 सड़कों के नवनिर्माण कार्य के लिए 49,करोड़, 72लाख, 42 हजार रुपए की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति हुई है। अधिकांश सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। सड़कों के निर्माण की मांग ग्रामीण लगातार कर रहे थे, उनकी मांग भी पूरी हो गयी। नेवरा के प्रधान विक्रमा बताते हैं कि रसूलपुर नेवादा संपर्क मार्ग नरौली होते हुए नेवरा संपर्क मार्ग तक 2.80 किलोमीटर व रानेपुर संपर्क मार्ग से महमदवापुर होते हुए मवई ब्लॉक को जोड़ने वाले मार्ग तक सम्पर्क मार्ग तक नवनिर्माण कार्य 2.50किलोमीटर की स्वीकृत मिलने से ग्राम पंचायत के हर मजरा मुख्य मार्ग की सड़कों से जुड़ जाएगा। फिरोजपुर मख्दूमी के सनी पंडित कहते हैं कि उनके गांव से सड़क सीधे अमराई गांव मार्ग को जोड़कर बनेगी। लगभग चार किलोमीटर सड़क निर्माण होने से आवागमन में काफी सुविधा होगी। सड़क न होने से काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि गांवों में योगी सरकार ने सड़कों का जाल बिछा दिया है जिससे रुदौली की सूरत बदल रही है। विधानसभा क्षेत्र में एक साथ इतनी सड़के कभी भी स्वीकृत नहीं हुई है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आभार व्यक्त करता हूं।


प्रमुख स्वीकृत सड़कें

लोहटी सरैयां से मोहम्मद पुर तक सम्पर्क मार्ग नवनिर्माण 6.50 किलोमीटर लागत 459.57 लाख।जुनैदपुर सम्पर्क मार्ग से घरौंधा पूर्व माध्यमिक विद्यालय तक सम्पर्क मार्ग नवनिर्माण 5.70 किलोमीटर लागत 412.40 लाख, बहोरिकपुर संपर्क मार्ग से दिवाली गांव तक संपर्क मार्ग नवनिर्माण 4.70 किलोमीटर लागत 352.81सराय अहमद गेरौंडा मार्ग से ईचौलिया गांव तक सम्पर्क मार्ग तक नवनिर्माण कार्य 4.30 किलोमीटर लागत 331.83 लाख, हरिहरपुर मोड़ से रामशरणदासपुर संपर्क मार्ग तक नवनिर्माण कार्य 3.00 किलोमीटर लागत 483.46 लाख,बड़ेला मार्ग से फरीदपुर तक संपर्क मार्ग तक नवनिर्माण कार्य 4.00 किलोमीटर लागत 306.18 लाख, ममरेजनगर मार्ग से जैथरी संपर्क मार्ग तक नवनिर्माण कार्य 5.00 किलोमीटर लागत 399.43 लाख,विधानसभा क्षेत्र रुदौली में राज्य सड़क निधि से जो 34 सड़कें निर्मित होकर विकास के नए आयाम स्थापित करेगी उनमें
फिरोजपुर मख्दूमी से पांडेय का पुरवा होते हुए अमराई गांव तक सम्पर्क मार्ग नवनिर्माण 4.20 किलोमीटर .लागत 309.05 लाख,लोहटी सरैयां से राम अधीन का पुरवा होते हुए मोहम्मद पुर तक सम्पर्क मार्ग नवनिर्माण 6.50 किलोमीटर लागत 459.57 लाख,जुनैदपुर सम्पर्क मार्ग से गुरुबक्स का पुरवा,दुपहरिया,मुरादाबाद होकर घरौंधा पूर्व माध्यमिक विद्यालय तक सम्पर्क मार्ग नवनिर्माण 5.70 किलोमीटर लागत 412.40 लाख,बहोरिकपुर संपर्क मार्ग से वाजिद पुर बाजार होकर दिवाली गांव तक संपर्क मार्ग नवनिर्माण 4.70 किलोमीटर लागत 352.81 ,सराय अहमद गेरौंडा मार्ग से मुनमुनाबाद होकर ईचौलिया गांव तक सम्पर्क मार्ग तक नवनिर्माण कार्य 4.30 किलोमीटर लागत 331.83 लाख ,हरिहरपुर के मोड़ से शारदा सहायक नहर की पटरी होते हुए रामशरणदासपुर संपर्क मार्ग तक नवनिर्माण कार्य 3.00 किलोमीटर लागत 483.46 लाख बड़ेला मार्ग से फरीदपुर तक संपर्क मार्ग तक नवनिर्माण कार्य 4.00 किलोमीटर लागत 306.18 लाख,ममरेजनगर मार्ग से जैथरी संपर्क मार्ग तक नवनिर्माण कार्य 5.00 किलोमीटर लागत 399.43 लाख,भेलसर रूदौली इन्हौना मार्ग के कि०मी०2 से कस्तूरबा गांधी विद्यालय होते हुए गुलचप्पा संपर्क मार्ग तक नवनिर्माण कार्य 2.50 किलोमीटर लागत 205.64 लाख,रसूलपुर नेवादा संपर्क मार्ग नरौली होते हुए नेवरा संपर्क मार्ग तक नवनिर्माण कार्य 2.80 किलोमीटर लागत 203.81 लाख, रानेपुर संपर्क मार्ग से महमदवापुर होते हुए मवई ब्लॉक को जोड़ने वाले मार्ग तक सम्पर्क मार्ग तक नवनिर्माण कार्य 2.50किलोमीटर लागत 203.13 लाख,रज्जनपुर मार्ग से बड़ैला सम्पर्क मार्ग तक नवनिर्माण कार्य 2.60 किलोमीटर लागत 215.27 लाख,लोनियन का पुरवा संपर्क मार्ग तक नवनिर्माण कार्य 3.00 किलोमीटर 244 .34 लाख, चन्दनपुर (चयनपुरवा) सम्पर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य 0.25 किमी लागत 14.64 लाख ,सराय नासिर सम्पर्क पर सीसी रोड का नव निर्माण कार्य 0.50 किमी लागत 51.96 लाख , दुपहरिया पुर संपर्क मार्ग का नव निर्माण का कार्य,1.50 किलोमीटर लागत 89.17 लाख, एन एच28 मार्ग के किलोमीटर 77 से छेदी का पुरवा संपर्क मार्ग का नव निर्माण का कार्य 0.20 किलोमीटर लागत 13.06 लाख, ऐहार से मांगी चांदपुर संपर्क मार्ग के किलोमीटर 02 से खरगू का पुरवा संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य 0.82 किलोमीटर लागत 52.49 लाख, भेलसर रुदौली इन्हौना मार के किलोमीटर 8 से कर्मा संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य 0.385 किलोमीटर लागत 24.34 लाख, रुदौली सैदपुर मार के किलोमीटर 6 से इसरौलीया लोहटी संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य 0.30 किलोमीटर लागत 19.03 लाख, अमराई गांव संपर्क मार्ग किलोमीटर 4 से पूरे सर नाम संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य 1.65 किलोमीटर लागत 101.63 लाख, जलालपुर संपर्क मार्ग के किलोमीटर 2 से नया पुर संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य 0.90 किलोमीटर लागत 55.55 लाख, बिगनिया पुल से सैदपुर नहर पटरी मार्ग के किलोमीटर 1 से उसराहा का पुरवा संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य 0.20 किलोमीटर लागत 13.70 लाख, शाहपुर संपर्क मार्ग का नवनिर्माण कार्य 0.38 किलोमीटर लागत 24.26 लाख, मुरावन का पुरवा संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य 0.13 किलोमीटर लागत 9.53 लाख, पूरे नरही नारायणपुर संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य 0.90 किलोमीटर लागत 56.91 लाख, तकिया(राजस्व ग्राम जय सुखपुर) संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य 0.37 किलोमीटर लागत 23.40 लाख, इम्तियाज नगर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य 0.85 किलोमीटर लागत 54.94 लाख, तकिया (राजस्व ग्रामरानी मऊ) संपर्क मार्ग का नव निर्माण का कार्य 1.05 किलोमीटर लागत 65.56 लाख, भटमऊ संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य 0.27 किलोमीटर लागत 16.34 लाख, तिवारीपुर संपर्क मार्ग का नव निर्माण का कार्य 0.15 किलोमीटर लागत 9.25 लाख, ककरहिया संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य 1.20 किलोमीटर लागत 75.38 लाख, पांडे का पुरवा संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य 0.25 किलोमीटर लागत 19.62 लाख, गणेशपुर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य 0.80 किलोमीटर लागत 54.20 लाख रुपए की लागत से सभी मार्ग पक्की सड़क की शक्ल लेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!