बलरामपुर : नदी कटान को रोकने हेतु बाढ़ खण्ड द्वारा युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है कटान निरोधक कार्य

😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर : ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )
बलरामपुर : नदी कटान को रोकने हेतु बाढ़ खण्ड द्वारा युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है कटान निरोधक कार्य
बलरामपुर। बीते गत दिनों राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी के तट पर बसे गाँवों में राप्ती नदी द्वारा हो रहे कटान को रोकने हेतु बाढ़ खण्ड द्वारा कटान निरोधक कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। तथा बाढ़ खण्ड द्वारा पूर्व से ही संवेदनशील कटान विन्दुओं को चिन्हित कर उस पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बाढ़ खण्ड द्वारा राप्ती नदी के तट पर बसे ग्राम लालनगर, गोनकोट, बौड़ीहार, परसौना आदि में तटबंध एवं आबादी की सुरक्षा हेतु कटान निरोधक कार्य कराया जा रहा है। सहायक अभियंता बाढ़ खण्ड ए०एन० अंचल ने बताया कि राप्ती नदी के संवेदनशील कटान विन्दुओं की निरंतर निगरानी की जा रही है। तथा नदी के कटान को रोकने हेतु हो रहे कटान निरोधक कार्यों का निरीक्षण भी किया जा रहा है।
बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |