बलरामपुर : जिला गन्ना अधिकारी (बलरामपुर) रणजीत सिंह कुशवाहा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर : जिला गन्ना अधिकारी (बलरामपुर) रणजीत सिंह कुशवाहा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर : ( महेश प्रसाद भारती – ब्यूरो रिपोर्ट )


बलरामपुर : जिला गन्ना अधिकारी (बलरामपुर) रणजीत सिंह कुशवाहा,

जिला गन्ना अधिकारी (बलरामपुर) रणजीत सिंह कुशवाहा, उतरौला गन्ना विकास परिषद के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक दुर्गा प्रसाद, गन्ना विकास समिति उतरौला के सचिव के. पी. मिश्रा एवं गन्ना विकास सुपरवाइजर बृज भूषण ठाकुर ,सनोज रावत, उपेंद्र कुमार सिंह की संयुक्त टीम के साथ चीनी मिल इटई मैदा के महाप्रबंधक(गन्ना ) पीएस चतुर्वेदी, वरिष्ठ प्रबंधक (गन्ना) आर. एस. मिश्रा एवं उप प्रबंधक(गन्ना) विजय कुमार पांडे तथा बृजेश प्रताप सिंह द्वारा चीनी मिल क्षेत्र के ग्राम तेनुआ, जिगना,महुआ इब्राहिम ,गुमड़ी , शाहपुर ईटई,तथा रेहरा माफी, आदि का व्यापक भ्रमण कर‌ चल रहे गन्ना सर्वेक्षण कार्य की जांच व किसानो की समस्याओं का निराकरण ‌ किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वेक्षण कार्य में लगे स्टाफ द्वारा मापे गये खेतों , पेडी /पौधा तथा गन्ना प्रजातियां सही सही अंकित पाई गई। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला गन्ना अधिकारी द्वारा कृषकों से ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने व सर्वेक्षण के समय अपने अपने खेतों पर उपस्थित होकर गन्ने का क्षेत्रफल पेडी/ पौधा ,गन्ना प्रजातियों का सही सही अंकन कराने और सर्वे में सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही साथ चीनी मिल के महाप्रबंधक(गन्ना) पी एस चतुर्वेदी द्वारा कृषकों के गन्ना फसल का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा कृषकों को अवगत कराया गया की गन्ने की कुछ प्लाटों में पोक्का बोइंग तथा टॉप बोरर का आंशिक प्रकोप दिखाई दिया है। अतः अपनी फसल की सुरक्षा में जो कृषक भाई अभी तक कोराजन का प्रयोग नहीं किए हैं वे इस माह के अंत तक कोराजन 150 मिलीलीटर प्रति एकड़ की दर से प्रयोग कर ले तथा पोक्का बोइंग के नियंत्रण हेतु फसल में कॉपर ऑक्सिक्लोराइड 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर या 400 ग्राम हेक्सा टॉप 200 लीटर पानी में घोल बनाकर खड़ी फसल पर छिड़काव करें। तथा अपनी फसल को रोग, कीट पतंगों से सुरक्षित करते हुए भरपूर उत्पादन प्राप्त करें। चीनी मिल द्वारा उक्त कीटों के नियंत्रण एवं अन्य रोगों के नियंत्रण हेतु रसायनो को कृषकों की सुगमता के लिए छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है।शरद कालीन ‌गन्ना बुआई करने वाले खेतों में में हरी खाद व दलहनी फसलों की बुवाई करे जिससे समय से शरद कालीन ‌गन्ना बुआई हो सके।

महेश प्रसाद भारती
बहुजन इण्डिया 24 न्यूज *तहसील रिपोर्टर -उतरौला बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!