संत कबीर दास जी के 723 वे जन्मदिवस एक संगोष्ठी का आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मथुरा: ( लुकेश कुमार राही- ब्यूरो रिपोर्ट )
संत कबीर दास जी के 723 वे जन्मदिवस एक संगोष्ठी का आयोजन
आज दिनांक 24 जून 2021 को 234 वे दिन अनिश्चितकालीन धरना स्थल कृष्णा नगर बिजली घर मथुरा पर अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा द्वारा समाज सुधारक आडंबर अंधविश्वास कुरीतियों के खिलाफ आजीवन जन जागरण चलाकर जनमानस को जागृत करने वाले एवं मानवता के संदेशवाहक संत कबीर दास जी के 723 वे जन्मदिवस एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ब्रजलाल कामरेड साहित्यकार ने की संचालन वरिष्ठ कवि लेखक महेंद्र पाल सिंह जी ने किया ।
संगोष्ठी में सर्वप्रथम संत कबीर के जीवन परिचय एवं जीवन संघर्ष उनके द्वारा मानव जीवन को सम्मानजनक एवं सरल बनाने के लिए चलाए गए जन जागरण बताई गई सूक्तियां दो हो का गायन किया गया ।
अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ले संत कबीर के विचारों को आज के समय में आवश्यक बताते हुए कहा कि कबीर दास ने कहा था अति का भला न बोलना
अति की भली न चूप
अति का भला न बरसना
अति की भली न धूप ।
अर्थात वर्तमान समय में अतिवादी लोगों का कथित राष्ट्रवादी कथित भक्तों का जनसैलाब पैदा हो गया है जो मानवता के साथ संपूर्ण राष्ट्र का शत्रु है इसलिए कबीर के विचारों की रक्षार्थ हेतु उनके अनुसरण हेतु अति वादिता से दूर रहने का संकल्प लिया 234 वे दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन अध्यक्ष लुकेश कुमार राही के नेतृत्व में जारी रहा संगोष्ठी में बृजलाल कामरेड Bhola Babu चित्रसेन मौर्य कुलदीप कुमार सौदान सिंह सुरेंद्र मुकेश हातिम सिंह पिंटू चौधरी इंजीनियर अतर सिंह Rahul absf naresh सर राजू सर विक्रम पंडित जी मोहन सिंह बौद्ध ठेकेदार rambabu वर्मा भरत सिंह मायावती जी के भतीजे आदि उपस्थित रहे।
भवदीय लुकेश कुमार राही
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |