डीएम के पत्र पर शासन से तरबगंज विपणन निरीक्षक कार्यालय की जांच हेतु एसआईटी का गठन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

डीएम के पत्र पर शासन से तरबगंज विपणन निरीक्षक कार्यालय की जांच हेतु एसआईटी का गठन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा : ( राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )


डीएम के पत्र पर शासन से तरबगंज विपणन निरीक्षक कार्यालय की जांच हेतु एसआईटी का गठन

जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही के अर्द्धशासकीय पत्र के क्रम में तहसील तरबगंज अन्र्त विपणन निरीक्षक केंद्र के विशेष आडिट हेतु शासन स्तर से एसआईटी का गठन कर दिया गया है।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि माह अप्रैल 2021 में एक समाचार पत्र में ‘‘तरबगंज में फिर तैयार हो रही अनाज घोटाले की जमीन’’ तथा लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न के दुरुपयोग होने का समाचार प्रकाशित पत्र हुआ था। डीएम ने तथ्यों की जाँच हेतु अपर जिलाधिकारी गोण्डा की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी तरबगंज, जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोण्डा व संभागीय लेखाधिकारी (खाद्य) देवीपाटन मण्डल गोण्डा की टीम गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी थी जिसमें जाँच टीम द्वारा 07 अप्रैल को अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि विपणन गोदाम वजीरगंज की जांच की गयी। जांच के समय विपणन निरीक्षक कमलेश चन्द्र उपस्थित मिले। अभिलेखीय जांच में उचित दर विक्रेता धर्मचन्द्र ओझा ग्राम पंचायत हजरतपुर, आत्म प्रकाश ग्राम पंचायत पुरे डाढू, ऊषा देवी ग्राम पंचायत खीरीडीह, सावित्री देवी ग्राम पंचायत हरिहरपुर द्वारा ब्लाक गोदाम से किये गये खाद्यान्न उठान आदि की विस्तृत जांच की गयी। जांच टीम की रिपोर्ट में गोदाम प्रभारी/ विपणन निरीक्षक कमलेश चन्द्र एवं उचित दर विक्रेता कमशः धर्मचन्द्र ओझा ग्राम पंचायत हजरतपुर, आत्म प्रकाश ग्राम पंचायत पूरेडाढू, ऊषा देवी ग्राम पंचायत खीरीडीह, सावित्री देवी ग्राम पंचायत हरिहरपुर द्वारा दस्तावेजों व अभिलेखों (ई-चालान) में हेरा-फेरी की कोशिश किया जाना पाया गया तथा साथ ही विक्रेताओं के साथ विपणन निरीक्षक भी प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये गये, जिसके दृष्टिगत जांच टीम द्वारा सभी के विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्यवाही किये जाने के साथ ही कमलेश चन्द्र विपणन निरीक्षक केन्द्र वजीरगंज के सम्पूर्ण कार्यकाल का विशेष सम्परीक्षा कराये जाने का अनुरोध उनके द्वारा शासन स्तर से किया गया।
जिलाधिकारी गोण्डा की आख्या के क्रम में 22 जून 2021 को खाद्यायुक्त उ0प्र0 द्वारा तत्काल प्रकरण का विशेष ऑडिट कराकर आख्या उपलब्ध कराये जाने के आदेश दिये गये हैं, जिसके अनुपालन में प्रश्नगत प्रकरण में विशेष ऑडिट कराये जाने हेतु शासन स्तर से एक टीम गठित की गई है जिसमें प्रदीप कुमार कुशवाहा, सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी (मुख्यालय) मुकुल मनोहर अस्थाना, सहायक लेखाधिकारी (मुख्यालय), डी0बी0 सिंह वरिष्ठ सम्प्रेक्षक (मुख्यालय) को जांच अधिकारी नामित किया गया है तथा जांच टीम को निर्देशित किया गया है कि वह तत्काल जनपद गोण्डा में उपस्थित होकर कमलेश चन्द विपणन निरीक्षक केन्द्र तरबगंज के सम्पूर्ण कार्यकाल का विशेष ऑडिट कराकर अपनी आडिट रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर शासन को उपलब्ध कराएं।


राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24न्यूज़ गोंडा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!