अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा: ( राम बहादुर मौर्य- ब्यूरो रिपोर्ट )
अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश
राष्ट्रीय लोक अदालत उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं श्री मयंक कुमार जैन, माननीय जनपद न्यायाधीश के आदेश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा में डाॅ0 दीनानाथ, सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के अध्यक्षता में एवं सचिव श्री कृष्ण प्रताप सिंह की उपस्थिति में कोविड-19 प्रोटोकाल व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए जनपद न्यायालय के समस्त मजिस्ट्रेट /अपर सिविल जज (जू0डि0) को अपराह्न 01ः30 बजे मीटिंग आहूत की गयी, जिसमें समस्त मजिस्ट्रेट/अपर सिविल जज (जू0डि0) को राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 10 जुलाई 2021 को अधिकतम वादों के निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में अपराह्न 02ः00 बजे जनपद गोण्डा के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आर0टी0ओ0), श्रमायुक्त अधिकारी व जिला प्रबन्धक दूरसंचार, भारत संचार निगम लिमिटेड की बैठक बुलाई गयी। बैठक में उपस्थित समस्त जनपद गोण्डा के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आर0टी0ओ0), श्रमायुक्त अधिकारी व जिला प्रबन्धक दूरसंचार भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारी व उनके प्रतिनिधि को आगामी 10 जुलाई 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में लम्बित वाद/प्रीलिटिगेशन सम्बन्धित अधिकतम वादों के निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जनपद न्यायालय के समस्त मजिस्ट्रेट/अपर सिविल जज (जू0डि0), अमित रावत जे0ए0ओ0 बी0एस0एन0एल0, विकास चन्द्र दूबे वरिष्ठ सहायक श्रम व संजय कुमार आर0आई0 परिवहन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक मुकेश कुमार वर्मा व अन्य कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24न्यूज़ गोंडा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |